नई दिल्ली: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद भाई के साथ मिलकर शमी पर फिक्सिंग के आरोप लगाए थे. अब मोहम्मद भाई ने फिक्सिंग के हर आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि वो इंग्लैंड में मोहम्मद शमी और हसीन जहां से मिल चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो किसी पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा को नहीं जानते.


दरअसल शमी की पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद भाई पर फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि शमी को किसी मोहम्मद भाई ने पैसे दिए थे. तभी से सवाल था कि आखिर मोहम्मद भाई कौन हैं और उसका इस केस से क्या लेना देना है.


पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा ने कहा- मोहम्मद शमी ने नहीं की मैच फिक्सिंग


टीवी चैनल समाचार प्लस से बात करते हुए मोहम्मद भाई ने बताया कि उसका नाम मोहम्मद हानस्लाट है और वो लंदन में रहता है. उसने कहा कि वो एक बिजनेस चलाता है और शमी से एक मैच के दौरान मिला था. उसके मुताबिक,"मैं शमी से एक मैच पर मिला और फिर धीरे-धीरे हमारी दोस्ती हो गई ."


जिस पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा पर हसीन जहां ने गंभीर आरोप लगाए थे, मोहम्मद भाई ने उसे पहचानने से इंकार किया है.


इससे पहले शमी ने कहा था,"हसीन पहले कहती हैं कि मोहम्मद भाई फरिश्ता हैं, नमाज नहीं छोड़ सकते हैं. अगले दिन कहती हैं मैच फिक्सर हैं, फिर कहती हैं कि सेक्स रैकेट चलाते हैं. अगर ये सब है तो वो क्यों गई उनके घर. उनके साथ एयरपोर्ट से घर क्यों जाती है, क्यों रुकती है वहां, डिनर और शॉपिंग क्यों करती हैं उनके साथ. भारत वापस लौटती है तो भी एयरपोर्ट तक के लिए उनकी ही गाड़ी का इस्तेमाल करती हैं."


आपको बता दें कि हसीन जहां ने जब मोहम्मद शमी पर आरोपों की शुरुआत की तो उस दौरान मोहम्मद भाई का नाम लिया था. हसीन जहां ने अपने पहले बयान में मोहम्मद भाई और उनके परिवार को एक अच्छा इंसान और घराना बताया था, लेकिन अपने दूसरे बयान में उसने मोहम्मद भाई को फिक्सर बताया था. हसीन जहां के इन्हीं आरोपों के बीच अब मोहम्मद भाई ने मोहम्मद शमी का बचाव किया है.