Highest Successful Chase By India On Home Soil: पुणे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमट गई. इस तरह न्यूजीलैंड के पास 358 रनों की बढ़ है. अब भारत को टेस्ट जीतने के लिए चौथी पारी में 359 रन बनाने होंगे, लेकिन क्या टीम इंडिया लक्ष्य हासिल करने में कामयाब होगी? भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में चौथी पारी में भारत का सबसे कामयाब रन चेज कितना है? आंकड़े बताते हैं कि चेज़ करते हुए घर पर जबरदस्त हैं टीम इंडिया के आंकड़े शानदार हैं. भारत के पास पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड को पटखनी देने का मौका है, लेकिन जिस तरह विकेट स्पिनरों को मदद कर रही है, भारत के लिए लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होगा.


भारत का अपने घरेलू सरजमीं पर चौथी पारी में रिकॉर्ड


भारत का अपने घरेलू सरजमीं पर सबसे सफल रन चेज 387 रन है. भारत ने तकरीबन 16 साल पहले 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 387 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. वहीं, अब तक भारत ने महज 3 बार टेस्ट मैच की चौथी पारी में 300 रनों से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है. जिसमें 2 बार विदेशी सरजमीं पर यह कारनामा हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ 387 रनों के सफल रन चेज के बाद भारत का अपने घरेलू सरजमीं पर दूसरा सफल रन चेज 276 रन है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में 276 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह टेस्ट दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया था.


इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2012 में 262 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला बैंगलोर में खेला गया था. वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1964 में 256 रन बनाकर टेस्ट अपने नाम किया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में भारत ने 216 रनों का पीछा किया था. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि भारत का अपने घरेलू सरजमीं पर चौथी पारी में रिकॉर्ड अच्छा रहा है, लेकिन अब सवाल है कि क्या पुणे की स्पिन फ्रैंडली विकेट पर भारतीय टीम 359 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाएगी?


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैशक के चयन ने फैंस को चौंकाया, जानिए दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े


गौतम गंभीर टेस्ट में ले आए हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन से मचा सकता है तबाही