'तीनों फॉर्मेट में खेलना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल', Quinton De Kock के इस बयान के क्या हैं मायने?
Quinton De Kock: दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को लगता है कि भविष्य में खिलाड़ियों के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना कठिन होगा.
!['तीनों फॉर्मेट में खेलना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल', Quinton De Kock के इस बयान के क्या हैं मायने? What is the meaning of Quinton de Kock statement It is difficult for players to play all three formats 'तीनों फॉर्मेट में खेलना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल', Quinton De Kock के इस बयान के क्या हैं मायने?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/7c7ad18cf2f52df325fa0f719a652a46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Quinton De Kock: दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को लगता है कि भविष्य में खिलाड़ियों के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना कठिन होगा. हालांकि, जहां एक तरफ कई पूर्व क्रिकेटरों ने वनडे क्रिकेट के अस्तित्व पर सवाल उठाए तो वहीं डिकॉक ने इस फॉर्मेट के भविष्य को अच्छा बताया है.
हेडिंग्ले में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच बारिश से रद्द होने से पहले डिकॉक ने नाबाद 92 रन बनाए थे. उन्होंने पितृत्व अवकाश पर जाने से पहले सेंचुरियन में पिछले साल भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद अपने टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया था.
बेन स्टोक्स के वनडे संन्यास के बाद से, खिलाड़ियों का कार्यभार और व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम क्रिकेट जगत में बहस का मुद्दा बना हुआ है. मैच के बाद डिकॉक ने कहा, "तीन प्रारूपों में खेलना खिलाड़ियों के लिए यह कठिन होना शुरू हो गया है. ऐसा लगता है कि बहुत अधिक मैच हो रहे हैं. खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने की जरूरत है और अगर उन्हें लगता है कि वे तीनों प्रारूपों में खेल सकते हैं, तो यह बेहतर होगा. लेकिन लोगों को निर्णय अपने हाथों में लेने की जरूरत है. मेरे लिए, मैं जहां हूं वहां खुश हूं."
डिकॉक ने यह भी आशा जताई है कि दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर के अधिक क्रिकेट खेलने को मिले और उन्होंने कहा कि वह प्रोटियाज के लिए वनडे विश्व कप जीतना चाहते हैं, जिसके लिए एक मौका अगले साल भारत में आएगा. डिकॉक ने स्वीकार किया कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनका वनडे और टी20 में खेलना कम नहीं हुआ है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की सफेद गेंद की श्रृंखला में खेलने के बाद, डिकॉक आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने गए थे.
वह भारत में पांच टी20 के लिए प्रोटियाज की ओर से खेलने भी आए थे और अब वनडे और टी20 श्रृंखला के लिए इंग्लैंड में हैं. डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के भारत के छोटे दौरे और ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए वापस आने से पहले द हंड्रेड, कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भाग लेने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
क्रिकेट के बिजी शेड्यूल से परेशान हैं दिग्गज खिलाड़ी! जोस बटलर के बाद क्विंटन डिकॉक ने भी जताई चिंता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)