भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में बेहतरीन गेंदबाजी की जिसकी मदद से टीम इंडिया दूसरा टी20 भी जीतने में कामयाब रही. बुमराह और जडेजा इस मैच में शानदार गेंद डाल रहे थे. पिच बल्लेबाजों के लिए थी और स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिल रही थी. इसपर पहले चहल ने कंट्रोल लिया और फिर जडेजा ने अटैक किया. मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्विटर पर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड को लेकर ट्वीट कर दिया और कहा कि बल्लेबाज को नहीं बल्कि गेंदबाज को ये अवार्ड मिलना चाहिए था.


इसके तुंरत बाद भारत के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि, आप बताओ की वो गेंदबाज कौन हो सकता था? इसके बाद मांजरेकर ने जडेजा का जवाब देते हुए कहा कि या तो तुम या तो बुमराह को दिया जाना चाहिए था. खास कर बुमराह को क्योंकि उन्हें काफी रन कम रन पड़े.









बता दें कि इससे पहले भी जडेजा और मांजरेकर के बीच वर्ल्ड कप के दौरान ट्विटर पर काफी बहस हो चुकी थी. जहां मांजरेकर ने जडेजा को एक खराब क्रिकेटर बताया था तो वहीं जडेजा ने कहा था कि तुमसे दोगुने मैच मैंने खेले हैं.

इसके बाद संजय मांजरेकर ने इसके लिए माफी भी मांगी थी लेकिन अब दोनों ने काफी अच्छे तरीके से ट्विटर पर एक दूसरे को जवाब दिया.

मैच जीतने के बाद कप्तान कोहली ने भी भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि हमारे गेंदबाज पूरे मैच में छाए हुए थे.