Rohit Sharma Lamborghini Car Price: भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी लैम्बोर्गिनी गाड़ी में घूमने के कारण चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल मुंबई में जब रोहित ट्रेनिंग सेशन के बाद वापस आ रहे थे, तब उन्हें नीले रंग की लैम्बोर्गिनी गाड़ी में देखा गया जिसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है. रोहित शर्मा ने लैम्बोर्गिनी उरुस नाम की कार साल 2024 में ही खरीदी है. इस कार की भारत में कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपये है और ये उनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है.
यह लैम्बोर्गिनी कार इसलिए भी खास है क्योंकि इसका नंबर 0264 है. रोहित शर्मा ने यह नंबर इसलिए लिया हुआ है क्योंकि वनडे क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 264 रन है. रोहित ने 264 रन की पारी साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. रोहित को इससे पहले भी कई बार मुंबई की सड़कों पर लैम्बोर्गिनी उरुस कार को दौड़ाते हुए देखा जा चुका है.
रोहित शर्मा का कार कलेक्शन
रोहित शर्मा के कार कलेक्शन में भी कई सारी महंगी गाड़ियां मौजूद हैं. उनके पास बीएमडब्लू एम5 फॉर्मूला 1 एडिशन है, जो एक स्पोर्ट्स कार है, जिसकी भारत में कीमत 1.73 करोड़ रुपये से शुरू होती है. उनके पास मर्सेडीज जीएलएस 400डी भी है, जिसकी मार्केट में कीमत 1.2 करोड़ रुपये से शुरू होती है. उनके पास बीएमडब्लू एक्स3 और टोयोटा फॉर्च्यूनर के रूप में 2 एसयूवी गाड़ियां भी हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 62 लाख और 33 लाख रुपये है. भारतीय कप्तान की गाड़ियों की लिस्ट में सबसे सस्ती कार स्कोडा कंपनी की है, जिसे उन्होंने 12.5 लाख रुपये में खरीदा था.
रोहित शर्मा को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देखा गया था. वो बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारियों में महज 42 रन बना पाए थे. अब उनके ऊपर न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम से अच्छा प्रदर्शन निकलवाने की भी जिम्मेदारी होगी.
यह भी पढ़ें: