Ranji Trophy Salary Per Month: पिछले दिनों कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों की रणजी ट्रॉफी में वापसी की अटकलें जोरों पर हैं. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी अपनी-अपनी डोमेस्टिक टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. एक तरफ BCCI अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सालाना करोड़ों रुपये की सैलरी देता है. मगर डोमेस्टिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी कितनी कमाई कर लेते होंगे? आइए जानते हैं कि रणजी ट्रॉफी खेलने पर किसी प्लेयर को कितनी सैलरी मिलती है?
रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों को मासिक या सालाना आय नहीं मिलती बल्कि उन्हें दिन के हिसाब से पैसे मिलते हैं. इस भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच 4 दिन तक चलते हैं, लेकिन नॉकआउट मुकाबले 5 दिन तक खेले जाते हैं. रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तंख्वाह इस बात पर भी निर्भर करती है कि किसी प्लेयर को कितना अनुभव है?
रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए सैलरी
यदि किसी प्लेयर ने अपने करियर में 41 या उससे अधिक फर्स्ट-क्लास मैच खेले हों. ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह मिलती है तो उन्हें प्रतिदिन 60,000 रुपये की सैलरी मिलती है. इतने ही अनुभव वाले रिजर्व खिलाड़ियों को प्रतिदिन 30 हजार रुपये मिलते हैं. वहीं किसी प्लेयर को 21-40 मैचों का अनुभव प्राप्त हो तो उन्हें प्लेइंग XI में खेलने के लिए प्रतिदिन 50,000 रुपये मिलते हैं और रिजर्व खिलाड़ियों को 25,000 रुपये.
कोई प्लेयर 0-20 रणजी ट्रॉफी मैच खेला हो तो उसकी मात्र प्लेइंग इलेवन में जगह बना लेने से प्रतिदिन आय 40,000 रुपये हो जाती है. जिन खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह नहीं मिलती, उन्हें प्रतिदिन 25,000 रुपये मिलते हैं. आपको याद दिला दें कि जब BCCI पिछले वर्ष तंख्वाह पर नई नीति लेकर आया था, तब खुलासा हुआ कि इस नीति के तहत कोई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी सीजन के सारे मैच खेलता है तो वह 75 लाख आसानी से कमा सकता है.
यह भी पढ़ें: