Ahmed Shehzad On Babar Azam: बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बेहद ही खराब लय में दिखाई दी है. टीम के खराब प्रदर्शन पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कप्तान बाबर आज़म को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं. पूर्व खिलाड़ियों तक तो ठीक था, लेकिन अब टीम के ही खिलाड़ी ने बाबर आज़म पर सवाल उठाते हुए उन्हें खरी-खोटी सुना दी.
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बीते कई सालों से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद हैं, जिन्हें विराट कोहली का डुप्लिकेट भी कहा जाता था. शहजाद ने एक टीवी शो बाबर आज़म को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि मैं इस किंग का क्या करूं जो मैच नहीं जितवा कर देता.
शो में प्रजेंटर ने अहमद शहजाद से पूछा कि अगर मैं बाबर आज़म की जावेद मियांदाद से तुलना करूं? बाबर की विराट कोहली से तुलना की जाती है. जावेद मियांदाद टीम को मैच जितवाते थे, लेकिन बाबर आज़म में वो कमी नज़र आ रही है.
इसके जवाब में शहजाद ने कहा, "देखिए जैसी हम क्रिकेट खेलते हैं आ रहे हैं, जब से बाबर आज़म कप्तान बने हैं. हम बहुत औसत दर्ज के टीमों से हार रहे हैं. नीदरलैंड्स से हारे. वर्ल्ड कप से पहले न्यूज़ीलैंड की सी टीम आई थी, उससे हारे. उसके बाद अमेरिका से हारे."
आगे उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा, "कल 120 का स्कोर था. ये पूरी दुनिया को बोलते हैं कि यहां पर 150 वाली पिच है. अब 120 रन में वो प्लेयर जो पिछले 4-5 साल से टीम को संभाल रहे हैं और कर्ता-धर्ता हैं. टीम के सारे ज़रूरी फैसले लेते हैं. क्या उनका यह फर्ज नहीं बनता था कि 120 रनों के स्कोर की खुद ज़िम्मेदारी लें और भारत के खिलाफ जो इतना अहम मैच था, उसे फिनिश करें? बस आप लोगों ने एक चीज़ की है, आप लोगों ने बी, सी, डी टीमों के खिलाफ परफॉर्म करके लोगों को पागल बनाया."
उन्होंने आगे कहा, "आप लोगों की तनख्वाह बढ़ाई गई, आप लोगों को पीसीबी ने पैसे दिए कि आप खुद को विकसित करें, आप लोग अपने क्रिकेट को विकिसत करें. आपने वो पैसा उठाकर सोशल मीडिया पर लगा दिया. अपना कद इतना ऊपर कर लिया, जो आप हैं नहीं."
बाबर आज़म के खराब आंकड़े बताकर सुनाई खरी-खोटी
अहमद शहजाद ने आगे बाबर आज़म के आंकड़ों के बारे में बात करते हुए कहा, "आपके जो स्कोर हैं बड़े कॉम्पिटीशन में, वर्ल्ड कप में, आपकी 27 की एवरेज है और 112 का स्ट्राइक रेट है." आंकड़ों पर बात करते हुए शहजाद ने आगे कहा, "ये आंकड़े कौन से किंग के हैं? मुझे बताएं. ऐसे किंग क्या करूं जो मुझे मैच नहीं जितवा के दे रहा."
ये भी पढे़ं...