Team India Victory Parade: भारतीय टीम 29 जून के दिन टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रचा था. उसके बाद टीम को वापस भारत लौटना था, लेकिन हरिकेन बेरिल (Hurricane Beryl) नाम के चक्रवात ने बारबाडोस में हवाई यात्रा को प्रभावित कर दिया था. ऐसे में खिलाड़ियों समेत मीडिया के लोगों को भी करीब 2 दिन तक बारबाडोस में ही रुकना पड़ा. ऐसे में एक चार्टर फ्लाइट का इंतजाम किया गया और आखिरकार वर्ल्ड कप जीतने के 4 दिन बाद भारतीय टीम एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार हुई, जिसे दिल्ली पहुंचने में करीब 16 घंटे लगे.


अब BCCI ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिखाया गया कि 16 घंटे हवा में रहने के दौरान भारतीय टीम ने प्लेन के अंदर क्या-क्या किया? इस वीडियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी को निहारते दिखे हैं. सूर्यकुमार यादव ने अपनी वाइफ देविशा शेट्टी और ट्रॉफी साथ लेकर तस्वीर खिंचाई. युजवेंद्र चहल ने कहा कि इस ट्रॉफी जीतने के लम्हे को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और वे बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह सिंह ने अपने माता-पिता के साथ तस्वीर खिंचाई और अक्षर पटेल भी ट्रॉफी को अपने हाथ में लेकर उससे दुलार करते दिखे. टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ एक जर्सी पर सभी खिलाड़ियों के सिग्नेचर करवाते दिखे.






मोहम्मद सिराज हुए भावुक


मोहम्मद सिराज ने भावुक अंदाज में भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताते हुए कहा - ये ट्रॉफी हाथ में लेना बहुत खास लम्हा है. इस लम्हे के लिए और केवल ट्रॉफी को हाथ में लेने के लिए हमने काफी मेहनत की है. मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं प्लेइंग इलेवन और 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा रहा. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. बता दें कि सिराज वर्ल्ड कप में सिर्फ 3 मैच खेल पाए, जिनमें उन्होंने केवल एक विकेट लिया था.


यह भी पढ़ें:


TEAM INDIA: टीम इंडिया का होगा ग्रैंड वेलकम, मरीन ड्राइव पर उमड़ा फैंस का सैलाब; हैरतंगेज तस्वीरें आईं सामने