Kuldeep Yadav Yuzvendra Chahal: जब Yuzvendra Chahal को MS Dhoni ने पहली मुलाकात पर कही थी ये बात
What the Duck Show: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) विक्रम सथाये द्वारा होस्ट किए गए वेब शो 'व्हाट द डक' में कुछ वक्त पहले पहुंचे थे.
What the Duck Show Kuldeep Yadav Yuzvendra Chahal: कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) व्हाट द डक (What the Duck show) के एक एपिसोड में नजर आये थे, जहां दोनों क्रिकेटर्स ने कई दिलचस्प बातें बताईं थी. बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी अच्छे दोस्त हैं.
चहल और कुलदीप ने अक्सर अपनी सफलता का श्रेय एमएस धोनी को दिया है. वे यह स्वीकार करने में कभी नहीं हिचकिचाते कि धोनी उन्हें स्टंप के पीछे से सर्वश्रेष्ठ सुझाव दिया करते थे. इसके अलावा, एक दिलचस्प किस्से में, युजवेंद्र चहल ने एमएस धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया.
चहल पहली बार धोनी से जिम्बाब्वे में भारतीय टीम में मिले थे. उन्होंने धोनी को 'धोनी सर' कहकर बुलाया. उन्होंने युवा खिलाड़ी को सर न कहने के लिए कहा. एमएस धोनी ने चहल से कहा था, "माही, एमएस धोनी, धोनी, महेंद्र सिंह धोनी - मुझे कुछ भी बुलाओ लेकिन मुझे 'सर' मत कहो. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो वह बहुत शर्मीले थे. उन्होंने कहा, ''मैं क्रिकेट की इस दुनिया में एंट्री करने से पहले बहुत शर्मीला था. समय के साथ मेरा शर्मीलापन कम हुआ.''
कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच से जुड़ी एक घटना का खुलासा किया. जब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में कुलदीप यादव की पसलियों को चोट पहुंचाना चाहते थे. विक्रम द्वारा होस्ट किए गए "व्हाट द डक" नाम के शो में, कुलदीप यादव ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में कप्तान स्मिथ ने पैट कमिंस को उनकी पसलियों पर हिट करने के लिए कहा था. धर्मशाला में अपने पहले टेस्ट मैच में, कुलदीप यादव ने पहली पारी में चार विकेट चटकाये थे.
घटना को साझा करते हुए, कुलदीप ने कहा कि पैट कमिंस ने वास्तव में उन पर 5 से 6 घातक बाउंसर फेंके थे. खैर, उस मैच में कुलदीप यादव सौभाग्य से पैट कमिंस से बच गए और 7 रन बनाकर नाथन लियोन के हाथों आउट हो गए और भारत ने मैच जीत लिया था.
ये भी पढ़ें:
What the Duck show: जब Ravindra Jadeja को मुक्का मारना चाहते थे Rohit Sharma, जानें पूरा मामला