What the Duck Show: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने बेबाक अंदाज के लिये भी जाने जाते हैं. वीरू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अलग-अलग अंदाज में क्रिकेटर्स को बर्थडे विश करते हैं. कुछ वक्त पहले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) के साथ विक्रम सथाये के शो 'व्हाट द डक' (What the Duck Show) में पहुंचे थे, जहां दोनों क्रिकेटर्स ने कई दिलचस्प चीजों के बारे में खुलासा किया था.
सहवाग ने विक्रम सथाये के साथ इस टॉक शो में एक राज का खुलासा किया. रहस्य अनिल कुंबले के बारे में था और वह भी वहां मौजूद थे. जब उन्होंने भारत के लिए अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी. 2008 में कुंबले ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेला और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. कुंबले, हालांकि, फिर भी सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए टीम के साथ नागपुर गए थे.
टॉक शो के दौरान, कुंबले ने कहा कि एक बड़ा सेलिब्रेशन था. क्योंकि वह और सौरव गांगुली रिटायर हो रहे थे. सेलिब्रेशन के कुछ और भी कारण थे. भारत ने वह सीरीज जीती थी, वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपना 100वां टेस्ट खेला था. उस समय धोनी को पहली बार ऑफिशियल टेस्ट की कप्तानी मिली थी.
सहवाग ने उस सेलिब्रेशन का एक जबरदस्त राज खोला. उन्होंने कहा, ''अनिल भाई ने उस दिन तक अपने जीवन में कभी शराब नहीं पी थी. लेकिन हम सभी ने सचिन, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले को टेबल पर खड़ा कर दिया और उन्हें वाइन के कई शॉट्स लगवाए. उसके बाद अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये क्या पिला दिया?.
कुंबले ने कहा कि उन्हें याद नहीं कि उस रात ड्रिंक करने के बाद क्या हुआ था. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास सेलिब्रेशन की एक रिकॉर्डिंग थी और बाद में उन्होंने देखा कि उस रात वास्तव में क्या हुआ था. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने सेलिब्रेशन को सर्वश्रेष्ठ बताया.
ये भी पढ़ें: