(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
What the Duck Show: जब "व्हाट द डक" शो में एक साथ पहुंचे थे Sachin Tendulkar और Virender Sehwag
Sachin Tendulkar And Virender Sehwag: कुछ वक्त पहले दोनों दिग्गज क्रिकेटर "व्हाट द डक" (What the Duck Show) नामक एक यूट्यूब शो में पहुंचे थे.
Sachin Tendulkar And Virender Sehwag What the Duck Show: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की जोड़ी टीम इंडिया के सबसे सफल ओपनिंग पार्टनर्स में से एक रही है. दोनों बल्लेबाजों ने कई मौकों पर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है और जीत में अहम योगदान दिया है. कुछ वक्त पहले दोनों दिग्गज क्रिकेटर "व्हाट द डक" (What the Duck Show) नामक एक यूट्यूब शो में पहुंचे थे. इस शो के हॉस्ट विक्रम साठे (Vikram Sathye) ने दोनों क्रिकेटर्स से कई सवाल किये थे.
इस शो के बाद सहवाग ने महान बल्लेबाज तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की थी और लिखा था कि "भगवान जी" के चरणों में रहना हमेशा सबसे अच्छा होता है. सहवाग और तेंदुलकर ने पहली बार 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान एक साथ बल्लेबाजी की थी.
तेंदुलकर ने बताया कि जब सहवाग पहली बार टीम में आए थे, तब वह उनसे ज्यादा बात नहीं करते थे. फिर तेंदुलकर ने सोचा कि उनसे खुलकर बात की जाए. क्योंकि एक साथ बल्लेबाजी करने के लिए बीच में बहुत अधिक चर्चा की आवश्यकता होती है. फिर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें डिनर पर साथ चलने को कहा. उन्होंने पूछा कि सहवाग खाने में क्या पसंद करते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वह शाकाहारी हैं.
सहवाग ने कहा कि उन्हें उनके माता-पिता ने कहा है कि चिकन खाने से आप मोटे हो जाते हैं. तेंदुलकर ने उनसे पूछा, "क्या मैं तुम्हें मोटा दिखता हूं?" तेंदुलकर ने याद करते हुए कहा कि उस समय से सहवाग ने चिकन खाना शुरू कर दिया था. यह जोड़ी कई यादगार साझेदारियों में शामिल रही है. वीरेंद्र सहवाग और सचिन की दिग्गज जोड़ी जब क्रिकेट के मैदान पर साथ होती थी तो विरोधी टीम के गेंदबाजों को समझ नहीं आता था कि उन्हें कहां गेंदबाजी की जाए.
ये भी पढ़ें:
ICC Cricket World Cup: जब वनडे मैच में Sunil Gavaskar की धीमी बैटिंग की हुई थी खूब आलोचना