'वह सुनसान सड़क पर अकेले क्या कर रहे थे', साइमंड्स की मौत का रहस्य गहराया, बहन ने पूछा चौंकाने वाला सवाल
Andrew Symonds Died: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार को कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. उनकी मौत को लेकर उनकी बहन ने चौंकाने वाला सवाल किया है.
!['वह सुनसान सड़क पर अकेले क्या कर रहे थे', साइमंड्स की मौत का रहस्य गहराया, बहन ने पूछा चौंकाने वाला सवाल What was he doing alone on deserted road mystery of Andrew Symonds death deepens sister asked shocking question 'वह सुनसान सड़क पर अकेले क्या कर रहे थे', साइमंड्स की मौत का रहस्य गहराया, बहन ने पूछा चौंकाने वाला सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/60daf36b2ee7f57c35f6e64db5e450fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार को एक कार दुर्घटना में मौत से आखिरी घंटे पहले का रहस्य और गहरा हो गया. उनकी बहन ने डेलीमेल डॉट को डॉट यूके को बताया कि परिवार को पता नहीं था कि हादसे की रात साइमंड्स सुनसान सड़क पर क्या कर रहे थे. क्वींसलैंड के टाउन्सविले के पश्चिम में एक कार दुर्घटना में पूर्व ऑलराउंडर की मौत हो गई. वह अपने पीछे पत्नी लौरा और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी बहन लुईस साइमंड्स ने कहा कि वह चाहती हैं कि वह अपने भाई के साथ बस एक और दिन समय बिता सकें. उन्होंने आगे कहा कि मेरे भाई वापस आ जाओ और परिवार के साथ समय बिताओ. लुईस के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि, "दुर्घटना बहुत भयानक थी. हम नहीं जानते कि साइमंड्स वहां क्या कर रहे थे. हादसे में साइमंड्स के दो कुत्ते बच गए. रिपोर्ट के अनुसार, दो स्थानीय लोग बबेथा नेलीमन और वायलन टाउनसन दुर्घटना के कुछ ही मिनटों के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने पूर्व क्रिकेटर को गाड़ी में लहुलुहान पाया.
Floral tributes lay at the crash site where Andrew “Roy” Symonds lost his life on Saturday night, outside of Townsville.
— Mia Glover (@miaglover_9) May 15, 2022
The letter, penned by his sister, reads “I will always love you my brother” @TheTodayShow pic.twitter.com/Wt3EZGc6Ty
दोनों ने साइमंड्स के पास जाने की कोशिश की, लेकिन एक कुत्ते ने व्यक्ति को पास नहीं जाने दिया. रिपोर्ट में नेलीमन के हवाले से कहा गया है, "उनमें से एक कुत्ता बहुत संवेदनशील था और उन्हें छोड़ना नहीं चाहता था. जब भी हम उन्हें अस्पताल ले जाने या उनके पास जाने की कोशिश करते थे, तो वह सिर्फ हमपर गुर्राता था." नेलीमन ने कहा, "मेरे साथी ने साइमंड्स को कार से बाहर निकालने की कोशिश की ताकि उन्हें ठीक से बिठाया जा सके. गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी."
गौरतलब है कि साइमंड्स का करियर शानदार रहा था. उन्होंने 198 वनडे मैचों में 5088 रन बनाए हैं. इस दौरान साइमंड्स ने 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेंट में ऑलराउंड परफॉर्म करते हुए 133 विकेट भी लिए हैं. वे 26 टेस्ट मैचों में 1462 रन बनाने के साथ-साथ 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. साइमंड्स 14 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. वे घरेलू मैचों में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
PBKS vs DC: आज का मुकाबला हारे तो मुश्किल में पड़ जाएगी पंजाब, जीते तो प्लेऑफ की राह हो जाएगी आसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)