(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: आईपीएल में 'इंपैक्ट प्लेयर' के सिग्नल पर ऐसा होगा अंपायर का रिएक्शन, देखिए
IPL: बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 में इंपैक्ट प्लेयर लागू करने के अंपायर के संकेत को ईजाद कर दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की शुरआत 31 मार्च से हो रही है.
IP 2023 Impact Player Signal: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के 16 संस्करण से पहले इंपैक्ट प्लेयर नियम के लिए नया संकेत ईजाद किया है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ऐसा होगा अंपायर का संकेत
आईपीएल 2023 में कुछ नए नियम जोड़े गए हैं. इसमें एक इंपैक्ट प्लेयर के उपयोग करने का नियम भी है. इसके अलावा पत्येक टीम के पास प्लेइंग इलेवन समेत 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का विकल्प होगा. वहीं, अंपायर को इंपैक्ट प्लेयर का संकेत देने के लिए अपने हाथों को अपने सिर के ऊपर से क्रॉस करना होगा और अपनी मुट्ठी भींचनी होगी. इसके अलावा टॉस के लिए जाते वक्त प्रत्येक कप्तान को दो टीम शीट ले जाने की अनुमति होगी.
SA20 लीग में किया गया प्रयोग
इस साल दक्षिण अफ्रीका में खेली गई SA20 लीग में इंपैक्ट प्लेयर रूल का प्रयोग किया गया था. वहीं अब इस नियम को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लागू किया जाएगा. खास बात ये है कि पारी के 14 ओवर खत्म होने से पहले कप्तान प्लेइंग इलेवन के एक खिलाड़ी को बाहर कर 5 में से किसी एक खिलाड़ी को ले सकता है. 14 ओवर के बाद ये नियम लागू नहीं होगा. लेकिन अगर मैच कम ओवर का होता है और मैच केवल 10 से कम ओवर का हो जाता है तो फिर ये नियम लागू नहीं किया जाएगा. इस नियम को लागू करने के लिए कम से कम 11 ओवर का खेल होना जरूरी है. इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उस खिलाड़ी को वरीयता दी जाएगी जो गेंद और बल्ले से धुआंधार प्रदर्शन करने की क्षमता रखता हो.
यह भी पढ़ें: