ICC Cricket World Cup: इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया है. श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने लीग स्टेज के 9 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत, और 7 मैचों में हार का सामना किया है. इस वर्ल्ड कप में उनका सफर खत्म हो गया, लेकिन उनके लिए इससे भी बुरी ख़बर यह है कि आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता पर ही बैन लगा दिया है. आईसीसी ने शुक्रवार को श्रीलंका सरकार द्वारा श्रीलंका क्रिकेट के संचालन में दखल देने की वजह से उनकी सदस्यता को निलंबित कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आईसीसी द्वारा लगाए गए इस बैन का श्रीलंका क्रिकेट के वर्ल्ड कप क्या असर पड़ेगा?


वर्ल्ड कप में मैच बचा होता तो श्रीलंका नहीं खेल पाती


श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप अभियान खत्म हो चुका है, क्योंकि वो सिर्फ 2 जीत और 4 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, लेकिन अगर टीम का इस वर्ल्ड कप में कोई मैच बचा होता तो वो उस मैच को नहीं खेल पाती. मान लीजिए, अगर श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाती, और आईसीसी उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देती तो श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल मैच भी नहीं खेल पाती. हालांकि, श्रीलंका की टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं, और उन्हें वर्ल्ड कप के अगले चरण में जाना भी नहीं, इसलिए आईसीसी द्वारा लगाए गए बैन का श्रीलंका के इस वनडे वर्ल्ड कप अभियान पर तो असर नहीं पड़ा है.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्या होगा?


श्रीलंका के लिए मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप तो खत्म हो गया है, लेकिन एक साल के भीतर ही उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना है, जिसकी मेज़बानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से करने वाले है. ऐसे में अगर आईसीसी अगले वर्ल्ड कप तक श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता को फिर से बहाल नहीं करती है, तो उनकी टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएगी. अगर ऐसा हुआ, तो यह श्रीलंका क्रिकेट के लिए बेहद शर्मनाक बात होगी, क्योंकि उनकी टीम ने विश्व क्रिकेट को कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी दिए है. यह वनडे वर्ल्ड कप 1996 की चैंपियन है, और वनडे वर्ल्ड कप 2007 और 2011 में फाइनल तक का सफर तय किया था. इसके अलावा श्रीलंका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 भी जीता था. लिहाजा, यह एक चैंपियन टीम रही है, लेकिन इस वक्त के हालात को देखते हुए लग रहा है कि उनकी टीम आने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा भी नहीं ले पाएगी.


यह भी पढ़ें: ICC ने तत्काल प्रभाव से निलंबित की श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता, जानें क्यों लिया ये फैसला