नई दिल्ली: अफगानिस्तान की टीम अपने ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए बिलकुल तैयार है. 14 जून से बेंगलुरू में भारत के साथ अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगा.


इसी बीच अफगानिस्तान के सुपरकूल विकेटकीपर मोहम्मद शहज़ाद का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसे जानकर हर भारतीय ये जान जाएगा कि अफगानिस्तान में भारतीय क्रिकेट के कितने प्रशंसक हैं.


जी हां, अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद, एमएस धोनी के बड़े फैन हैं और हाल ही में क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज़ से बात करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्होंने टीम इंडिया के मैच जीतने के लिए दुआ की थी, साथ ही अपने रोज़ा का वक्त भी बढ़ा दिया था.


मोहम्मद शहज़ाद बता रहे थे कि वो अपनी नींद से किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज़ नहीं कर सकते. लेकिन एक बार भारत और बांग्लादेश के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी. कप्तान धोनी, इशांत शर्मा के साथ क्रीज़ पर मौजूद थे. शहज़ाद ने बताया कि उन दिनों भी रमज़ान का वक्त था और इफ्तार(रोज़ा खोलकर खाना खाने का वक्त) करने का वक्त कुछ 2-3 मिनट बाद था. मैच रोमांचक मोड़ पर था और भारत अंतिम ओवर में जीत से 15 रन दूर था.


लेकिन इस समय मोहम्मद शहज़ाद ने ऊपरवाले से भारत की जीत की दुआ पढ़ी और वो कबूल भी हो गई. कप्तान धोनी ने इरंगा के ओवर की दूसरी, तीसरे और चौथी गेंद पर दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.


टीम इंडिया को ये मैच जीतता देखने के लिए शहज़ाद ने पूरे दिन का रोज़ा(व्रत) रखने के बाद भी इफ्तार नहीं किया. उन्होंने टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद ही इफ्तार लिया.


इस खास बातचीत में उन्होंने धोनी के साथ साल 2010 में हुई अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया और बताया कि किस तरह से धोनी ने कई मौकों पर उन्हें सही सलाह दी है. उन्होंने बताया कि एक बार जब वो खराब फॉर्म से गुज़र रहे थे तो धोनी ने उन्हें सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखने की सलाह दी थी.