IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कब और कहां देखें?
IND vs SA 1st ODI Live Telecast: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज (19 जनवरी) से होगा.
IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम अब वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. सीरीज में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. ये कब और कहां होंगे और इन मैचों का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां होगी? सभी खास जानकारियां यहां पढ़ें..
1. भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे?
इस सीरीज में 3 मैच होंगे. पहला मैच 19 जनवरी को बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा. दूसरा मैच 21 जनवरी को होगा. यह भी बोलैंड पार्क में ही खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला 23 जनवरी न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन में होगा.
2. मैच कितनी बजे शुरू होंगे?
सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे.
3. सीरीज का लाइव टेलिकास्ट किस चैनल पर होगा?
सभी मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी, इंग्लिश और अन्य भाषाओं के चैनल्स पर किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स पर भी इन मैचों को देखा जा सकता है.
4. क्या ऑनलाइन भी लाइव मैच देख सकते हैं?
ऑनलाइन लाइव मैच डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देखे जा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इसका ऐप डाउनलोड कर सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
5. दोनों टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल होंगे?
टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) , युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेन्सन, जेनमैन मालन, सिसांडा मगला, एडन मरकराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेन