टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाने के लिए भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा. भारत ने 2010 के बाद से पहली बार टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है.


ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश इस मौके को भुनाते हुए पहली बार फाइनल में पहुंचकर कर खिताब अपने नाम करने की होगी.


भारत ने एक भी बार टी-20 विश्व कप का फाइनल नहीं खेला है और टीम इस बार यह इतिहास रचने से बस दो मैच दूर है. वहीं इंग्लैंड 2009 में हुए विश्व कप के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर चुकी है जबकि 2012 और 2014 में दो बार उसे ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने से रोक दिया था.


टी-20 विश्व कप वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है ऐसे में हमारे दर्शकों के लिए ये जानना जरूरी है कि आप यह मैच कहां और कैसे देख पाएंगे, मैच कहां हो रहा है और भारतीय समयनुसार मैच कितने बजे शुरु होगा.


कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला:


दोनों टीमें तय शेड्यूल के मुताबिक वेस्टइंडीज में 22 नवंबर को एक दूसरे से भिड़ेगी लेकिन भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट 23 नवंबर को सुबह में होगा.


कहां खेला जाएगा मैच:


भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला नॉर्थ साउंड एंटीगुआ के सर विवयन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.


मैच शुरु होने का समय:


भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच भारत में 23 नवंबर को सुबह 5 बजकर 30 मिनट से लाइव देखा जा सकता है.


किस चैनल पर देख सकेंगे LIVE टेलीकास्ट:


भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.


दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में किस चैनल पर देखें लाइव टेलीकास्ट:


आयरलैंड- पीटीवी स्पोर्ट्स


बांग्लादेश- चैनल-9, BTV, Gazi TV


श्रीलंका - SLRC (Channel Eye)


एशियाई देश - स्टार क्रिकेट, Yupp TV


अफगानिस्तान - Ariana TV, स्टार स्पोर्ट्स


The Caribbean - ESPN


यूरोप - YuppTV


साउथ अफ्रीका - SuperSports


यूनाइटेड किंगडम - Sky Sports, BBC


अमेरिका - Willow TV, ESPN3


कहां देख पाएंगे मैच की LIVE ऑनलाइन स्ट्रीमिंग:


भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले इस रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले को आप ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. हॉटस्टार के अलावा आप Now TV, SuperSport Live, और Willow TV Online पर स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके साथ-साथ आप मैच का पूरा LIVE अपडेट, कॉमेंट्री और रिकॉर्ड्स एंड फैक्ट्स 'wahcricket.com' पर भी देख सकते हैं.



भारतीय टीम (संभावित): 


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी.