(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup: सेमीफाइनल में कौन-किससे भिड़ेगा? मैच कब और कहां देखें? यहां जानें..
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
T20 World Cup: अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में रविवार रात खेले गए न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के बाद सेमीफाइनल की चारों टीमों का फैसला हो गया है। ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके थे. रविवार को न्यूजीलैंड की जीत के साथ ग्रुप-2 से भी टीमें तय हो गईं. ग्रुप-2 से अब पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची है. चारों टीमों का मुकाबला कब, कहां और कैसे देखें? यहां पढ़ें..
पहला सेमीफाइनल: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबूधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड ग्रुप-1 में अपने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर टॉप पर रही है, वहीं न्यूजीलैंड इतने ही मुकाबले जीतकर ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर है.
न्यूजीलैंड के पास इंग्लैंड से साल 2019 में वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करने का अच्छा मौका है. न्यूजीलैंड की टीम अगर सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाती है तो वो लगातार तीन साल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के फाइनल में पहुंचने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी.
दूसरा सेमीफाइनल: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
दूसरे सेमीफाइनल में 11 नवंबर को दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी. पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में सारे मुकाबले जीतने वाली एकमात्र टीम हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र हार इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी.
सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट कब और कहां देखें?
दोनों सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शाम 7 बजे से देखा जा सकता है.
सेमीफाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इन मुकाबलों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
T20 World Cup: अपनी आखिरी गेंद पर विकेट मिला तो झूम उठे क्रिस गेल, बल्लेबाज के साथ यूं मनाया जश्न