नई दिल्लीः जैसे-जैसे तमिलनाडु प्रीमियर लीग का रोमांच बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे खिलाड़ियों के बीच टेंशन भी मैदान पर देखने को मिल रही है. लेकिन इस बार मैदान पर ऐसा कुछ हुआ जिसकी उम्मीद क्रिकेट फैंस को भी नहीं थी. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैच के दौरान अपना आपा खो बैठे और विरेधी टीम के गेंदबाज से जा भिड़े.
डिंडीगुल ड्रैंगन्स और चेपक सुपर गिल्स के बीच खेले गए मैच में ये सब कुछ देखने को मिला.
क्या हुआ ऐसा -
अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स को जीत के लिए 173 रनों की जरूरत थी. चार विकेट गिर जाने के बाद कप्तान आर. अश्विन और एन. जगदीसन बल्लेबाजी कर रहे थे, रन गति को तेज करने के कोशिश में जगादीसन साईकिशोर की गेंद पर आउट हो गए.
विकेट गंवाने के बाद जगदीसन की साईकिशोर में कहासुनी हो गए. साईकिशोर विकेट की खुशी मना रहे थे और जगदीसन अपना विकेट गंवाने से झल्लाए हुए थे. दोनों के बीच तनाव बढ़ता देख नॉन स्ट्राइक पर खड़े अश्विन भी गुस्से में आ गए और गेंदबाज पर अपना गुस्सा उतारते दिखे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अश्विन किस तरह गुस्से में कुछ कहते और बैट से इशारा करते दिख रहे हैं.
6 विकेट से मैच जीतने के बाद अश्विन ने कहा कि मैदान पर जो भी हुआ वो बस मैच के तनाव का एक हिस्सा था. इस मैच में अश्विन ने 23 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली