Ravindra Jadeja Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आगाज होने से पहले ही इस टेस्ट सीरीज कि पिचों को लेकर लगातार बयानबाजी देखने को मिल रही थी. इसके बाद नागपुर टेस्ट मैच की पिच को देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसको लेकर कई तरह के आरोप भारतीय टीम पर लगाए. वहीं जब टेस्ट मैच शुरू हुआ तो पहले दिन के खेल के दौरान रवींद्र जडेजा का एक वीडियो वायरल होने पर भारतीय टीम ने रेफरी को अपनी सफाई भी दी.


ऐसा पहली बार नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय टीम पर झूठे आरोप लगाकर बाहर से दबाव बनाने की कोशिश की है. इससे पहले भी कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल चुकी हैं, जिसमें साल 2008 में जब एंड्रयू साइमंड्स ने हरभजन सिंह पर उन्हें बंदर कहने का आरोप लगाया था तो उस समय ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर भारतीय टीम को घेरने का काम किया था.


https://twitter.com/Dags_L/status/1623593039989202944


https://twitter.com/FoxCricket/status/1074615214669148161


वहीं नागपुर टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो पहले दिन के खेल में रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 177 रनों पर ही समेट दिया. वहीं अपनी गेंदबाजी के दौरान उंगली में दर्द होने की वजह से उन्होंने एक क्रीम का उपयोग किया. इसी घटना का वीडियो चलाकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा पर बॉल टेंपरिंग तक का आरोप लगा दिया. हालांकि इसके बाद जब भारतीय टीम ने मैच रेफरी को पूरी घटना की जानकारी दी तो सारा मामला शांत हुआ.


ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अपनी टीम के लिए करती है 12वें खिलाड़ी का काम


साल 2021 में जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उस समय ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर झूठे आरोप लगाते हुए कहा था कि वो लोग क्वारंटीन में नहीं रहना चाहते हैं. इसके बाद जब पूरे मामले की सच्चाई जानी गई तो एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को चुप होना पड़ा.


बता दें कि जब भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम किसी देश के दौरे पर सीरीज खेलने जाती है तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उस समय अपनी टीम के लिए 12वें खिलाड़ी के तौर पर काम करते हुए दिखती है. इस दौरान वह ऐसे मुद्दों को उठाते हुए दिखती है जिसका खेल से कोई भी लेना-देना नहीं होता है. हालांकि, पिछली 3 टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अपने खेल के जरिए शानदार जवाब देने का काम किया है.


यह भी पढ़े...


Jadeja PC Video: 'पिच पर इतने फुटमार्क्स देखकर बल्लेबाज की...', PC में रवींद्र जडेजा की फिसली जुबान, वीडियो वायरल