जब बुरे फंसे थे बाबर आजम, पड़ोसी लड़की ने लगाया था शादी का झांसा देकर प्रेग्नेंट करने का आरोप; हैरान कर देगी कहानी
Babar Azam Birthday: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम आपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि कब और कैसे वह यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे थे.
![जब बुरे फंसे थे बाबर आजम, पड़ोसी लड़की ने लगाया था शादी का झांसा देकर प्रेग्नेंट करने का आरोप; हैरान कर देगी कहानी When Babar Azam involved in sexual harassment case by neighbour girl made serious allegations know whole story जब बुरे फंसे थे बाबर आजम, पड़ोसी लड़की ने लगाया था शादी का झांसा देकर प्रेग्नेंट करने का आरोप; हैरान कर देगी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/e75663c6c33d51f4f93aa1bd46098d551728966345132582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babar Azam Sexual Harassment Case: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) आजम आज अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बाबर इन दिनों अपने करियर के शायद सबसे खराब दौर का सामना कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दिया था और फिर अब उन्हें टेस्ट टीम से भी ड्रॉप किया जा चुका है. इसी बीच हम आपको बाबर आजम से जुड़ी ऐसी कहानी बताएंगे, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. मालमा पड़ोसी लड़की को प्रेग्नेंट करने के आरोप से जुड़ा हुआ है.
यह बात करीब चार साल पहले यानी 2020 की है. जब एक लड़की ने खुद को बाबर की पड़ोसी बताते हुए आरोप लगाया था कि बाबर ने शादी का झासां देकर करीब 10 सालों तक उनके साथ यौन शोषण किया. महिला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस वाकये का खुलासा किया था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिका महिला का नाम हमीजा बताया गया था.
महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि वह और बाबर एक ही मोहल्ले में रहते थे और एक ही स्कूल में पढ़ते थे. उसी दौरान बाबर ने महिला को प्रपोज किया था. महिला ने इस बात का भी ज्रिक किया कि तब बाबर का क्रिकेट से कोई नाता नहीं था.
महिला ने कहा था कि वक्त बढ़ने के साथ हम शादी के बारे में प्लान करने लगे. जब हमने अपने परिवार वालों को शादी के बारे में बताया तो वह राजी नहीं हुए और 2011 में हम घर से भाग गए. बाबर कहते थे कि कोर्ट में वो दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की.
महिला ने बताया कि पकिस्तान टीम के लिए चुने जाने के बाद बाबर का रवैया बदल गया. नेशनल टीम में आने के बाद महिला ने बाबर से शादी के लिए पूछा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. महिला ने बताया कि वह 2015 में प्रेग्नेंट हुई थी. इसके बाबर ने कुछ दोस्ते के साथ मिलकर महिला का अबॉर्शन करवाया था. महिला ने आगे बताया कि 2017 में बाबर ने अपना नंबर भी बदल लिया था. फिर भी बाबर ने तीन साल उनका फायदा उठाया और 2020 में शादी करने से इंकार कर दिया.
बाबर को कैसे मिली केस से राहत?
मामला बढ़ा तो कोर्ट-कचहरी तक पहुंचा. मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक, कुछ वक्त बाद बाबर पर आरोप लगाने वाली महिला ने सारे आरोप वापस ले लिए थे. इस तरह से बाबर को मामले में राहत मिली थी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)