जब स्टीव वॉ से बोले कर्टली एम्ब्रोस- 'मैं तुमको यहीं पर मारूंगा, चाहे मेरा करियर इसी पल खत्म हो जाए'
Curtly Ambrose: साल 1995 में कर्टली एम्ब्रोस और स्टीव वॉ के बीच टेस्ट मैच के दौरान तीखी बहस हो गई थी. तब एम्ब्रोस स्टीव वॉ़ को मैदान पर मारने के लिए उतारू हो गए थे.
Curtly Ambrose vs Steve Waugh: क्रिकेट इतिहास पर नजर डाली जाए तो खिलाड़ियों के बीच मैदान पर कई विवाद हुए हैं. भारतीय खिलाड़ी की भी इससे अछूते नहीं रहे. वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल के बीच हुई बहस को कौन भूल सकता है. गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी एक दूसरे को फूटी आंख देखना पसंद नहीं करते हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर भी कई बार खिलाड़ियों से मैदान पर भिड़ गए. एक ऐसा ही विवाद क्रिकेट मैदान पर साल 1995 में हुआ था. उस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई थी. पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा गए तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ आपस में भिड़ गए. आइए इस विवाद के बारे में विस्तार से बताते हैं.
तुम्हें यहीं पर मारूंगा
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट क्वींस पार्क ओवल में चल रहा था. स्टीव वॉ उस मुकाबले में बल्लेबाजी कर रहे थे. मैच के दौरान स्टीव वॉ ने कर्टली एम्ब्रोस को कुछ कहा. एम्ब्रोस ने उनकी बात की तरफ ध्यान नहीं दिया. उनके मुताबिक, 'स्टीवा वॉ ने मुझसे जो कुछ कहा मुझे पसंद नहीं आया. शुरुआत में मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया. क्योंकि लड़ाई के दौरान आप कुछ भी कह सकते हैं. ब्रेक के दौरान मैंने स्टीव वॉ से पूछा, क्या आपने मुझसे ऐसा कहा था. उन्होंने हां और न का जवाब नहीं दिया. स्टीव वॉ ने मुझे कहा कि मैं कुछ भी कह सकता हूं जो मैं कहना चाहता हूं. यह सब मेरे लिए था. मैं कहीं ज्यादा सम्मान का हकदार था.'
कर्टली एम्ब्रोस के मुताबिक, 'मैंने स्टीव वॉ से कहा, मेरा करियर इसी मिनट खत्म हो सकता है इससे मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन तुम्हारा भी करियर खत्म हो जाएगा. मैं तुमको यहीं पर मारूंगा और तुम खेल भी नहीं पाओगे'. वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'मैंने बीच-बीच में कुछ अपशब्द भी बोले. मैं परेशान था क्योंकि मैं अधिक सम्मान का हकदार था'. जिस दौरान दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ बहस कर रहे थे तब विंडीज कप्तान रिची रिचर्डसन ने उन्हें शांत कराया था. कर्टली एम्ब्रोस ने इस घटना का जिक्र कुछ साल पहले स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट में किया था. उन्होंने इस विवाद का जिक्र अपनी आटोबायोग्राफी में भी किया है.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली ने मुंबई के अलीबाग में खरीदा आलीशान बंगला, जानिए कितनी है नए विला की कीमत