...जब धोनी के आगे अंपायर को बदलना पड़ा फैसला
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में धोनी ने दिखाई अपनी 'कप्तानी'
एशिया कप 2018 में सुपर फोर के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम की पाकिस्तान के उपर विकेटों के मामले में यह सबसे बड़ी जीत है.
इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए. हालांकि पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक और फकर जमान ने संभल कर बल्लेबाजी की शुरूआत की लेकिन भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सूझबुझ से मजह 24 रन के स्कोर पर पाक को पहला झटका लगा.
पाकिस्तान को इमाम के रूप में पहला झटका लगा. इमाम 20 गेंद में महज 10 रन ही बना पाए. हालांकि इमाम चहल की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए लेकिन यह विकेट सही मायनों में पूर्व कप्तान धोनी ने लिया.
दरअसल मैच के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने इमाम के लिए एलबीडबल्यू के लिए अपील किया लेकिन मैदानी अंपायर ने पूरी से इस अपील को खारीज कर दिया. विकेट के पीछे खड़े धोनी ने भांप लिया कि गेंद बिल्कुल लाइन पर हैं और उन्होंने अंपायर से डीआरएस की मांग की.
— Kabali of Cricket (@KabaliOf) September 23, 2018
हालांकि कप्तान रोहित शर्मा डीआरएस के पक्ष में नहीं लग रहे थे लेकिन धोनी के अनुभव के आगे उन्होंने कुछ नहीं कहा. डीआरएस में थर्ड अंरपायर ने पाया कि इमाम उल हक पूरी तरह से गेंद और विकेट के लाइन में आ रहे हैं. ऐसे में मैदानी अंपायर के फैसले को बदलते हुए डीआरएस के माध्यम से इमाम को आउट करार दिया गया.