नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे अपनी चीते जैसी फुर्ती के लिए खूब जाने जाते हैं. अपनी फुर्ती के साथ-साथ विकेट के पीछे खड़े धोनी अपनी मजाकिया बातों से मैदान में साथी खिलाड़ियों का मनोरंजन भी करते हैं. इस दौरान कई बार ऐसा हुआ है जब उनकी बाते विकेट लगी माइक में रिकॉड हो गया है.



ऐसी ही कुछ बाते वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में विकेट में लगी में माइक में कैद हो गई. मैच के दौरान स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अंपायर से अपिल करने के चक्कर में एक रन आउट का मौका खो दिया तभी विकेट के पीछे खड़े धोनी ने अश्विन से कहा, “बॉल देखो अश्विन, ध्यान कहां है?



इसके बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी विकेट के पीछे खड़े धोनी ने गेंदबाजी के गुर सिखाए. धोनी ने कुलदीप से कहा, “ये (रोवमैन पावेल) आगे नहीं बढ़ेगा. अंदर से ही मारेगा.” इसके अलावा कप्तान कोहली जब भी DRS लेना चाहते हैं वे सबसे पहले धोनी से जरुर पुछते हैं. धोनी खुद भी विराट को सलाह देते हैं की DRS लेना चाहिए या नहीं. मैच दौरान ही धोनी की कप्तान कोहली को सलाह देते हुए ऐसी ही एक बात माइक में कैद हो जब उन्होंने कोहली से कहा, “ गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही है. रिव्यू खराब हो जाएगा और कुछ नहीं.”



वेस्टइंडीज के खिलाफ अबतक खेले गए चार मैचों में से टीम इंडिया ने 2 में जीत दर्ज की है जबकि 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से बढ़त बना रखी है.