India Cricket Matches on Diwali Day: साल 2024 में दीवाली का त्योहार एक-एक दिन बीतने के साथ करीब आता जा रहा है. दीवाली भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, इसलिए आमतौर पर इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम कोई मैच नहीं खेलती है. मगर 1987 वर्ल्ड कप का शेड्यूल इस प्रकार बनाया गया था कि टीम इंडिया को दिवाली के दिन मैदान में उतरना पड़ा था.


1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 22 अक्टूबर के दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच खेला गया था. उस साल 22 अक्टूबर को ही भारतवर्ष में दीवाली मनाई गई थी. ग्रुप ए के उस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले खेलते हुए 289 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम के लिए सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, दिलीप वेंगसारकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी.


ऑस्ट्रेलिया हो गया ढेर


ऑस्ट्रेलिया इससे पहले एक बार की वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट रह चुकी थी और भारत गत चैंपियन के तौर पर यह मैच खेल रहा था. 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत मिली क्योंकि जॉफ मार्श और डेविड बून ने मिलकर 88 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर डाली थी. मगर उसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. डेविड बून ने 62 रन बनाए, वहीं स्टीव वॉ अंतिम ओवरों तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन अपनी टीम को 56 रनों की हार से नहीं बचा पाए.


भारत सेमीफाइनल तो ऑस्ट्रेलिया बना था चैंपियन


टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप स्टेज के मैच में हराया था, लेकिन ये दोनों टीमें नॉकआउट स्टेज में प्रवेश पाने में सफल रही थीं. एक तरफ भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 35 रन से हार झेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 18 रनों से हराया, फिर फाइनल में इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप विजेता होने का तमगा हासिल किया था.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 2nd Test: पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की निकलेगी हवा? जानें कैसे पिच बनेगी गेम चेंजर