Rohit Sharma Domestic Cricket Return: भारतीय क्रिकेट का डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन अब शुरू होने ही वाला है, जिसमें रोहित शर्मा की वापसी की खबर ने क्रिकेट प्रेमियों के अंदर उत्साह भर दिया है. दरअसल 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी शुरू होने वाली है, जिसमें केवल रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि विराट कोहली की वापसी का भी अनुमान है. 5-22 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में चार टीम होंगी, जिन्हें ए, बी, सी, डी नाम दिया गया है. मगर यहां हम इस तथ्य का खुलासा करने वाले हैं कि आखिर 'हिटमैन' रोहित शर्मा आखिरी बार डोमेस्टिक क्रिकेट कब खेलते देखे गए थे?
करीब 8 साल बाद करेंगे ऐसा
यदि रोहित शर्मा वाकई में दिलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए आते हैं तो वो करीब 8 साल के बाद रेड बॉल डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते दिखेंगे. उन्हें आखिरी बार साल 2016 में दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया था, जहां फाइनल मुकाबले में वो इंडिया ब्लू के लिए खेले थे. उस मुकाबले की पहली पारी में 'हिटमैन' ने 30 रन, वहीं दूसरी पारी में नाबाद 32 रन की पारी खेलकर इंडिया ब्लू को 355 रन की विशाल जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
गौतम गंभीर की कप्तानी में खेले थे रोहित
दिलीप ट्रॉफी 2016 से जुड़ा एक खास तथ्य यह भी है कि उस समय इंडिया ब्लू टीम की कप्तानी गौतम गंभीर कर रहे थे. मौजूदा समय की बात करें तो रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं, वहीं गौतम गंभीर टीम के हेड कोच बन चुके हैं. कप्तान गंभीर ने उस मैच की पहली पारी में 94 रन और दूसरी पारी में 32 रन की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा का फर्स्ट-क्लास करियर
रोहित शर्मा ने अपने 120 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 9,123 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 29 शतक और 37 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. अपने करियर के शुरुआती दिनों में रोहित लेग स्पिन गेंदबाजी भी किया करते थे, इसलिए उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 24 विकेट भी चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: