जब इंग्लैंड की कप्तान ने विराट कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज़, कैप्टन ने कपिल शर्मा के शो में खुद सुनाया था पूरा किस्सा
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कपिल शर्मा के शो में खुद बताया था कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेनिएल वैट ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की गिनती विश्व के दिग्गज क्रिकेटरों में की जाती है. इस खेल के प्रति उनके जुनून, फिटनेस और रन बनाने की भूख की वजह से सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक हैं. क्रिकेट फैंस के साथ-साथ कई क्रिकेटर भी कोहली के दीवाने हैं. पुरुषों के साथ-साथ महिला क्रिकेटर्स भी कोहली को काफी पसंद करती हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डेनिएल वैट ने तो एक बार सोशल मीडिया पर कोहली को शादी के लिए प्रपोज़ तक कर दिया था. भारतीय कप्तान ने कपिल शर्मा के शो में इस किस्से पर खुलकर बात की थी.
कपिल के शो में कोहली ने बताया था कि जब वह बांग्लादेश में टी20 विश्व कप खेल रहे थे, तो सेमीफाइनल मैच के बाद इंग्लैंड की तत्कालीन कप्तान डेनिएल वैट ने ट्वीट कर उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था. हालांकि, उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया था, क्योंकि वह उस वक्त खेल में बिज़ी थे. लेकिन उनकी मम्मी ने एक इंटरव्यू में बोल दिया था कि अभी कोहली की शादी की उम्र नहीं है.
वैट इसके बाद भी कोहली के लिए कई बार ट्वीट कर चुकी हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर कोहली के प्रदर्शन की तारीफ करती रहती हैं.
View this post on Instagram
महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मानी जाती हैं डेनिएल वैट
29 साल की डेनिएल वैट इंग्लैंड के लिए 74 वनडे और 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. वनडे में उनके नाम 1,028 रन और 27 विकेट तो टी20 में 1,630 रन और 46 विकेट दर्ज हैं. वैट ने 2010 में इंग्लैंड के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 22,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं कोहली
2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले किंग कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 22,000 से ज्यादा रन हैं. उन्होंने भारत के लिए 87 टेस्ट, 251 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में कोहली के नाम 7,318, वनडे में 12,040 और टी20 इंटरनेशनल में 2928 रन दर्ज हैं.
कोहली टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. साथ ही वह विश्व के इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें-
PAK vs SA: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 129 रनों पर गवाए छह विकेट