Shahid Afridi Ball Tampering: क्रिकेट को जेंटलमैन का गेम कहा जाता है, लेकिन कई बार ऐसी चीज़ें और खिलाड़ियों की हरकतें सामने आती हैं जो पूरे क्रिकेट जगत को शर्मसार कर देती हैं. ऐसी ही हरकत आज से करीब 10 साल पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने की थी, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को शर्म से झुका दिया था. दरअसल, शाहिद अफरीदी ने एक लाइव मैच के दौरान गेंद दांत से गेंद चबा ली थी.
2010 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जिसमें टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेली थी. इसी सीरीज़ के आखिरी मैच में शाहिद अफरीदी ने इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया था. पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में पाकिस्तान पहले ही 4 मैच गंवा चुकी थी. वहीं पांचवें मैच में टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी को हार का डर सता रहा था. सीरीज़ के आखिरी और पांचवें मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का टारगेट दिया था.
31 जनवरी, 2010 में खेले गए इसी मैच मे शाहिद अफरीदी ने लाइव मैच में गेंद को दांत से चबाया था. अफरीदी को ऐसा लगा था कि वो इस हरकत के बाद बच जाएंगे या उन्हें कोई नहीं देख पाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अफरीदी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार गेंद को दांत से दबाया था. उनकी इस हरकत को देखने के बाद टीवी अंपायर ने फील्ड अंपायर को इस बात की जानकारी दी.
अफरीदी पर इस हरकत के चलते दो टी20 मैचों का बैन लगा दिया गया था. वहीं पाकिस्तान टीम आखिरी वनडे मैच भी हार गई थी. इस तरह से पाकिस्तान को वनडे सीरीज़ में 5-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके पाकिस्तान ने इलौता टी20 मैच भी गंवा दिया था.
बता दें कि उस वक़्त शाहिद अफरीदी, मोहम्मद यूसुफ की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे थे और वनडे सीरीज़ का आखिरी यानी पांचवां मैच पर्थ में खेला जा रहा था. गौरलतब है कि जब शाहिद अफरीदी ने गेंद को दांत से चबाया था, तब कैमरे का फोक्स उनके उपर ही था.
ये भी पढे़ं...