Daryl Harper On MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार हैं. माही को अपने शांत स्वाभाव और बेहतरीन रणनीति के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं माही का नाम भी कई बार विवादों में घिर चुका है? दरअसल, यह किस्सा है आईपीएल 2023 का... आईपीएल 2023 के दौरान अंपायर डेरल हार्पर ने कैप्टन कूल पर जानबूझकर वक्त बर्बाद करने का आरोप लगाया. उस वक्त माही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें क्वॉलीफायर-1 में आमने-सामने थी. इस मैच के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी और अंपायर डेरल हार्पर को बहस करते देखा गया.


'माही के पास कई दूसरे विकल्प थे, लेकिन...'


दरअसल, गुजरात टाइटंस की टीम रनों का पीछा कर रही थी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी का 16वां ओवर करने मथीशा पथिराना करने आए, लेकिन उन्होंने इससे पहले काफी वक्त लिया. जिसके बाद अंपायर डेरल हार्पर ने नाराजगी जताई. डेरल हार्पर का मानना है कि यह खेल भावना के खिलाफ है. उस वक्त माही के पास कई दूसरे विकल्प थे, लेकिन उन्होंने अनदेखा किया. तो क्या कुछ लोग नियम से ऊपर हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए, यह खेल भावना के खिलाफ है.


उस मैच में क्या-क्या हुआ था?


वहीं, इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 173 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 157 रन ही बना सकी. इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 15 रनों से जीत मिली. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को फिर पटखनी दी. इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल टाइटल जीता.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट से पहले बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भरी हुंकार, कहा- हम भारत को हराएंगे


MS Dhoni: 'वह नॉन वेज खाता था, लेकिन मेरे लिए 1 महीने तक वेज खाया', धोनी के रूममेट ने बताया 20 साल पुराना किस्सा