दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. गिब्स ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कई मैचों में दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई. हालांकि गिब्स बल्लेबाजी के अलावा मैदान के बाहर अपनी हरकतों को लेकर विवादों में भी रहे. 19 साल पहले 11 मार्च को गिब्स गांजा फूंकने की वजह से विवादों में आ गए थे.


गिब्स ने होटल के कमरे में गांजा फूंकने का काम 19 साल पहले 2001 में वेस्टइंडीज दौरे पर किया. गिब्स के साथ चार और खिलाड़ी पॉल एडम्स, रोजर टेलेमकहस, आंद्रे नेल और जस्टिन कैंप एंटिगा के होटल में गांजा फूंकते हुए पाए गए थे. इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों के साथ टीम के फिजियोथेरेपिस्ट क्रेग स्मिथ भी शामिल थे.


गिब्स के इस काम पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कड़ी कार्रवाई की थी. दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने गिब्स समेत बाकी खिलाड़ियों पर 10 हजार साउथ अफ्रीकन रेंड का जुर्माना लगाया था. इतना ही नहीं इसक घटना के दौरान करीब एक साल तक गिब्स को काफी बुरे वक्त का सामना करना पड़ा.


साल 2000 में गिब्स का नाम मैच फिक्सिंग स्कैंडल में सामने आया था. गिब्स को मैच फिक्सिंग स्कैंडल की वजह से 6 महीने के लिए बैन का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में गिब्स ने क्रिकेट में दोबारा शानदार वापसी की.


नशे की हालात में खेली थी ऐतिहासिक पारी


साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 435 रनों की चुनौती रखी थी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर गिब्स की 111 गेंद में 175 रनों की पारी की बदौलत 9 विकेट खोकर 438 रन बनाकर जीत हासिल की. गिब्स की पारी में 7 छक्के और 21 चौके शामिल थे.


गिब्स ने बाद में खुलासा किया कि वह 175 रनों की पारी खेलने के दौरान हैंगओवर में थे. गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्ड' में बताया कि मैच से पहले वाली रात उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी थी.


सहवाग-गंभीर पर बुरी तरह से बरसे अख्तर, कहा- इन दोनों खिलाड़ियों को बात करना नहीं आता