जब इशांत शर्मा के ट्यूशन बंक करने पर उनकी मां ने जड़ दिया था थप्पड़, क्रिकेटर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने बताया कि कैसे एक बार उनकी मां ने उन्हें ट्यूशन बंक करते पकड़ा था और थप्पड़ मार दिया था.
तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा हैं. भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले इशांत शर्मा ने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. इसके बाद से ही दुनिया भर में इशांत के काफी फैंस हैं, जो उनसे जुड़ी हर बात जानने में रुचि रखते हैं.
कुछ समय पहले इशांत शर्मा ने ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन के शो में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक बार उनकी मां ने उन्हें ट्यूशन बंक करते पकड़ा था और थप्पड़ मार दिया था.
इशांत ने इंटरव्यू के दौरान बताया, ''मां ने एक जगह मेरा ट्यूशन लगाया. लेकिन जब मेरा ट्यूशन जाने का मन नहीं करता था, तो मैं अपने दोस्त के घर जाकर बैठ जाता था. एक दिन मेरी मां पीछे से ट्यूशन वाले के पास फीस देने चली गईं. तब उन्होंने मां को बताया कि इशांत तो आया ही नहीं. मां ने उनसे कहा कि वह तो एक हफ्ते से रोज घर से निकल रहा है.''
इशांत ने आगे बताया, ''मेरी ट्यूशन दो बजे होती थी और मैं दोस्त के घर से तीन या साढ़े तीन बजे निकलकर अपने घर वापस चला जाता था. उस दिन जब मैं आया तो मम्मी ने पूछा- आज क्या पढ़कर आय़ा है. जो भी स्कूल में सिखाते थे वो मैं दिखा देता था. मैंने उस दिन भी कहा कि ये पढ़कर आया हूं. इतनी देर में एक सीधा हाथ मुंह पर पड़ा. पापा बैठे टीवी देख रहे थे. मैंने पापा से कहा बचा तो लो. भगवान कसम उस दिन मम्मी ने मेरे साथ फुटबॉल खेली थी.''
बता दें कि इशांत ने भारत के लिए 102 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 306, वनडे में 115 और टी20 इंटरनेशनल में आठ विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी 72 विकेट चटकाए हैं.