Kapil Dev-Dawood Ibrahim Story: भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप 1983 अपने नाम किया. कपिल देव अपने जमाने के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार कपिल का सामना 'डॉन' दाऊद इब्राहिम से हुआ था? दरअसल, यह कहानी है 1987 की... भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शारजाह में होना था. इस मुकाबले से पहले दाऊद इब्राहिम भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. लेकिन इसके बाद ऐसा हुआ कि कपिल देव ने दाऊद इब्राहिम को ड्रेसिंग रूम से भगा दिया.


'अगर भारतीय टीम यहां चैंपियन बनती है, तो मैं...'


बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले अपनी किताब 'आई इज देयर- मेमोयर्स ऑफ ए क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर' में लिखते हैं कि “अगर भारतीय टीम यहां चैंपियन बनती है, तो मैं अधिकारियों सहित टीम के सभी मेंबर को भारत में उनके दरवाजे पर एक टोयोटा कार भेंट करूंगा.” दाऊद इब्राहिम ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में ये बातें कहीं. लेकिन इसके बाद गुस्साए कपिल देव ने तुरंत दाऊद इब्राहिम को भारतीय ड्रेसिंग रूम से जाने को कहा. 


'हां, मुझे याद है कि शारजाह में एक मैच के दौरान एक व्यक्ति हमारे...'


इस बाबत कपिल देव कहते हैं कि “हां, मुझे याद है कि शारजाह में एक मैच के दौरान एक व्यक्ति हमारे ड्रेसिंग रूम में आए थे और खिलाड़ियों से बात करना चाहते थे. लेकिन मैंने उन्हें तुरंत बाहर चले जाने के लिए कहा दिया था क्योंकि बाहर के लोगों को ड्रेसिंग रूम में अनुमति नहीं थी. उन्होंने मेरी बात सुनी और बिना कुछ कहे ड्रेसिंग रूम से बाहर चले गए. पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि किसी ने मुझे बताया कि वह बॉम्बे का एक तस्कर था और उसका नाम दाऊद इब्राहिम था.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: 'हर प्लेयर को सचिन के पैर छूने होते हैं...; जब पहली बार मास्टर ब्लास्टर से मिले विराट कोहली


WPL 2024: मैच से पहले क्यों किंग कोहली की 'एग्रेसिव' वीडियो देखती है ये महिला क्रिकेटर? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा