कोरोना वायरस की वजह से पिछले चार महीने में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर नहीं उतरी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खेल के साथ जुड़े हुए किस्सों को फैंस के साथ शेयर करना जारी रखा है. आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने 2001 एशेज सीरीज को एक बार फिर से याद किया. लैंगर को पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद संघर्ष करना पड़ा था. लैंगर ने बताया है कि क्यों उन्होंने गिलक्रिस्ट की गर्दन पकड़ ली थी.


लैंगर ने कहा, "स्टीव वॉ मेरे रूम में आए और कहा कि मैं नहीं जानता कि आपको कैसे बताउं, लेकिन आप पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं. मैं समझ नहीं पाया कि मैं उनके कंधों पर अपना रखकर रोउं या फिर उन्हें घूसे मारूं." लैंगर की जगह टीम में मार्टिन को खिलाने का फैसला किया गया. वनडे सीरीज में मार्टिन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.


आखिरकार, स्टीव वॉ चोटिल हो गए थे और लैंगर को लगा कि उनके पास वापस टीम में जगह पाने का यह अच्छा मौका है. लेकिन अभ्यास मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक था, जिसकी वजह से उनकी अनदेखी की गई. लैंगर ने इसके बाद उन्होंने उस उदाहरण को याद किया, जहां उन्होंने ससेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में गिलक्रिस्ट की तरह खेलने की कोशिश की थी.


उन्होंने कहा, "मुझे ससेक्स में याद है और मैं सोच रहा हूं, यह मेरा मौका है, चलो वॉ बाहर है और मेरे पास यह एक मौका है. ससेक्स में, मुझे पहली पारी याद है, मैंने गिलक्रिस्ट के साथ बल्लेबाजी की. मैं गेंद को चौके के लिए भी नहीं मार सकता."


लैंगर ने गिलक्रिस्ट को अपना अच्छा दोस्त बताया है. लैंगर ने कहा, " एडम गिलक्रिस्ट, वह मेरे बहुत अच्छे दोस्तों में से एक है और वह कप्तान भी थे. मैंने उनकी गर्दन पकड़ लिया और उन्हें दीवार के साथ खड़ा किया और कहा कि तुम मेरे साथ क्या खिलवाड़ कर रहे हो. वास्तव में मैं परेशान हो गया था."


युवराज ने रोहित शर्मा को दिया 2007 वर्ल्ड कप की जीत का श्रेय, कहा- उस पारी को लोग याद नहीं रखते