नई दिल्ली: आईपीएल सीजन -10 अपने चरम पर है. सभी टीमों के बीच प्ले ऑफ में जगह बनाने की जंग की शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल में किसी भी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा उस टीम की फिल्डिंग का स्तर भी तय करेगा कि वह प्ले ऑफ में पहुंचती है या नही.
सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में फिल्डिंग का ऐसा ही एक नमूना देखने को मिला जब हैदराबाद की पारी के दौरान पंजाब के फिल्डर मनन वोहरा ने बॉउंड्री लाइन के पास शानदार फिल्डिंग का प्रर्दशन किया. हालांकि वोहरा बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्प तीन रन ही बना पाए.
हैदराबाद की पारी के आखिर में इशांत शर्मा की बाहर जाती हुई गेंद पर केन विलियमसन ने एक करारा शॉट खेला था. गेंद की लंबाई को देखकर ऐसा लगा कि वह सीधे 6 रनों के लिए जाएगी, लेकिन मनन वोहरा ने गेंद का सटीक अंदाजा लगाकर छलांग लगाते हुए गेंद को मैदान के अंदर वापस धकेल दिया और अपनी टीम के लिए बहुमुल्य चार बचाए लिए.