Watch: रविन्द्र जडेजा को मैच के दौरान पूर्व दिग्गज का मैसेज, कहा- आपका एक्स कोच है कमेन्ट्री बॉक्स में...
रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में बैटिंग कर रहे थे, उस दौरान कमेन्ट्री बॉक्स में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मजेदार बयान दिया.
![Watch: रविन्द्र जडेजा को मैच के दौरान पूर्व दिग्गज का मैसेज, कहा- आपका एक्स कोच है कमेन्ट्री बॉक्स में... When Ravindra Jadeja was batting against West Indies, former Indian player K. Srikanth said that your ex coach is in the commentary box Watch: रविन्द्र जडेजा को मैच के दौरान पूर्व दिग्गज का मैसेज, कहा- आपका एक्स कोच है कमेन्ट्री बॉक्स में...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/21fa9190d951089eb390a9bf25d70f24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
K. Srikanth On Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया. आर अश्विन ने इस मैच के जरिए टी20 क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि रवि बिश्नोई ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इस मैच में रवि अश्विन और रवि बिश्नोई के अलावा रविन्द्र जडेजा भी खेल रहे थे. इस तरह भारतीय टीम में 3 स्पिनर थे.
'जड्डू आपका एक्स कोच इधर कमेन्ट्री बॉक्स में है...'
वहीं, इस मैच के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी के. श्रीकांत की कमेंन्ट्री का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में श्रीकांत पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से पूछते हैं कि आप क्यो सोच रहे हैं? इंडिया 200 मारेगा या नहीं? जड्डू आपका एक्स कोच इधर कमेन्ट्री बॉक्स में है. वहीं, इस दौरान श्रीकांत ने कहा कि जब से रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच बने, उसके बाद से रविन्द्र जडेजा में गजब आ बदलाव आया, वह पहले से बेहतर खिलाड़ी बन गए. उन्होंने खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
— Heisenberg (@Heisenb02731161) July 31, 2022
पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हराया
गौरतलब है कि भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में आसानी से हरा दिया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. वहीं, दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों पर 41 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाए. जिसके जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज 8 विकेट पर महज 122 रन बना सकी. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 24 रन देकर 2, जबकि रवि बिश्नोई ने 26 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउठ किया. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 11 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: भारतीय टेबल टेनिस में नया विवाद, महिलाओं के मैचों में मौजूद रहा पुरुष कोच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)