K. Srikanth On Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया. आर अश्विन ने इस मैच के जरिए टी20 क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि रवि बिश्नोई ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इस मैच में रवि अश्विन और रवि बिश्नोई के अलावा रविन्द्र जडेजा भी खेल रहे थे. इस तरह भारतीय टीम में 3 स्पिनर थे.


'जड्डू आपका एक्स कोच इधर कमेन्ट्री बॉक्स में है...'


वहीं, इस मैच के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी के. श्रीकांत की कमेंन्ट्री का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में श्रीकांत पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से पूछते हैं कि आप क्यो सोच रहे हैं? इंडिया 200 मारेगा या नहीं? जड्डू आपका एक्स कोच इधर कमेन्ट्री बॉक्स में है. वहीं, इस दौरान श्रीकांत ने कहा कि जब से रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच बने, उसके बाद से रविन्द्र जडेजा में गजब आ बदलाव आया, वह पहले से बेहतर खिलाड़ी बन गए. उन्होंने खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया.






पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हराया


गौरतलब है कि भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में आसानी से हरा दिया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. वहीं, दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों पर 41 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाए. जिसके जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज 8 विकेट पर महज 122 रन बना सकी. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 24 रन देकर 2, जबकि रवि बिश्नोई ने 26 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउठ किया. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 11 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


CWG 2022: भारतीय टेबल टेनिस में नया विवाद, महिलाओं के मैचों में मौजूद रहा पुरुष कोच


Commonwealth Games 2022 Day 4 Live: लॉन बॉल्स के विमेन्स फोर ग्रुप के सेमीफाइनल में भारत ने हासिल की जीत, गोल्ड के लिए अगला मुकाबला