Rohit-Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली को कब लेना चाहिए संन्यास? हरभजन सिंह ने दिया दिलचस्प जवाब
Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने बताया कि आखिर कब रोहित शर्मा और विराट कोहली को संन्यास लेना चाहिए. भज्जी ने दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट को लेकर बात की.
Virat Kohli And Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि कब दोनों भारतीय स्टार्स को क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए, जिससे युवाओं का मौका मिल सके. पूर्व स्पिनर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की फिटनेस के लिहाज से बात की.
पीटीआई से बात करते हुए हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर बात की. भज्जी ने कहा, "रोहित और 2 साल तक आसानी से खेल सकते हैं. विराट कोहली की फिटनेस का आपको कभी पता नहीं चलेगा, आप उन्हें पांच साल तक प्रतिस्पर्धा करते हुए देख सकते हैं. वह टीम में सबसे ज़्यादा फिट हैं."
भज्जी ने आगे कहा, "आप विराट से (फिटनेस पर) प्रतिस्पर्धा करने वाले किसी भी 19 वर्षीय खिलाड़ी से पूछिए. विराट उन्हें पछाड़ देंगे. वह इतने फिट हैं. मुझे यकीन है कि विराट और रोहित में बहुत क्रिकेट बाकी है और बाकी पूरी तरह से उनके ऊपर है. अगर वह फिट है, परफॉर्म कर रहे हैं और टीम जीत रही है, तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए."
टेस्ट में ज़्यादा बताई रोहित और विराट की अहमियत
आगे हरभजन सिंह ने कहा, "रेड बॉल क्रिकेट, आपको वाकई में इन दो लोगों की ज़रूरत है, लोग जितना कह रहे हैं उससे थोड़ा ज़्यादा खेलें. आपको सभी फॉर्मेट में अनुभव चाहिए चाहे वह सीमित ओवरों का क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट. आपको आने वाले टैलेंट को सही दिशा देने के लिए अनुभव चाहिए. सिलेक्टर्स को देखना चाहिए कि अगर कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो उसे बाहर कर देना चाहिए. भले आप सीनियर हैं या जूनियर. लेकिन जब तक सभी फिट हैं, तो उन्हें टीम में सिलेक्ट किया जाना चाहिए."
ये भी पढ़ें...
Neeraj Chopra: पेरिस से भारत नहीं लौटेंगे नीरज चोपड़ा, अचानक जर्मनी के लिए हुए रवाना; गंभीर है मामला