(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया कब जाएंगे? पहला टेस्ट खेलने पर आया बड़ा अपडेट
Border-Gavaskar Trophy 2024-25: रोहित शर्मा जल्द ही पिता बनने वाले हैं. इस कारण वह पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं. हालांकि, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, लेकिन पहले टेस्ट में खेलने के आसार कम हैं.
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी, ताकि वहां के हालात में खुद को बेहतर ढ़ाल सके. अब बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ ही उड़ान भरेंगे? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि वह पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?
पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं रोहित शर्मा...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा जल्द ही पिता बनने वाले हैं. इस कारण वह पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं. हालांकि, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, लेकिन पहले टेस्ट में खेलने के आसार कम हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरूआती मैचों में रोहित शर्मा से उपलब्धता के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह अभी निश्चित नहीं है, लेकिन देखता हूं आगे क्या होता है... हालांकि, इस वक्त तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि निजी कारणों के चलते वह पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे.
भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राहें हुई मुश्किल...
बताते चलें कि पिछले दिनों भारतीय टीम को अपने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर इतिहास रच दिया. इस हार के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राहें बेहद मुश्किल हो गई हैं. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 टेस्ट जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें-
6 घंटे तक चली BCCI की मैराथन मीटिंग, इन 2 फैसलों से नाखुश बोर्ड', रोहित-गंभीर पर गिरेगी गाज!
IND vs SA: आईपीएल के हीरो इंटरनेशनल में जीरो... फिर सस्ते में पवैलियन लौटे अभिषेक शर्मा