बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से फिल्म से जुड़ी हुई हस्तियों के साथ क्रिकेट जगत भी सदमे में है. सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी पर बनी फिल्म में मुख्य किरदार निभाकर एक अलग पहचान बनाई थी. इस फिल्म की वजह से सुशांत सिंह राजपूत का क्रिकेटर्स के साथ अलग कनेक्शन बन गया था. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने बताया कि सुशांत को बल्लेबाजी करते देख सचिन ने कहा था कि इसे प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना चाहिए.


'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने खूब मेहनत की थी. सुशांत की मेहनत का ही नतीजा था कि उन्होंने धोनी की असल जिंदगी को बेहद खूबसूरती के साथ फिल्मी पर्दे पर उतार दिया था. इस फिल्म में कोई कसर ना रह जाए इसलिए सुशांत ने ना सिर्फ धोनी के जैसी कीपिंग सीखी बल्कि हैलीकॉप्टर शॉट भी लगाया.


मैदान पर पहुंचे थे सचिन तेंदुलकर


सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म में काम करने के लिए किरण मोरे से विकेटकीपिंग की ट्रेनिंग ली थी. मोरे ने कहा, ''मुझे याद है कि सचिन तेंदुलकर सुशांत सिंह राजपूत को बल्लेबाजी करते देख हैरान रह गए थे. सुशांत हैलीकॉप्टर शॉट के लिए मुंबई के मैदान में प्रैक्टिस कर रहे थे और सचिन भी वहां आए थे. सचिन ने गैलेरी से सुशांत को प्रैक्टिस करते देखा.''


उन्होंने आगे कहा, ''सचिन मेरे पास आए और पूछा ये प्रैक्टिस कौन कर रहा है. वह शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. मैंने कहा कि यह तो एक्टर सुशांत है. सचिन हैरान थे और बोले यह तो प्रोफेशन क्रिकेट खेल सकता है अगर चाहे तो. वह काफी अच्छा दिख रहा है.''


किरण मोरे ने सुशांत के इस तरह से दुनिया से चले जाने पर दुख जाहिर किया है. इसके अलावा धोनी के मैनेजर साफ कर चुके हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के बिना धोनी की फिल्म का सीक्वल नहीं बनाया जाएगा.


टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर पाकिस्तानी गेंदबाज का यू-टर्न, इंग्लैंड में सीरीज खेलने के लिए तैयार