पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने दूसरे ही मैच में 1996 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदो में शतक लगाया था. उस समय वनडे क्रिकेट का यह सबसे तेज शतक था. अफदीरी ने उस मैच में 40 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी. लेकिन मज़ेदार बात यह थी कि उन्होंने जिस बल्ले से यह कारनामा किया था, वो सचिन तेंदुलकर का था.


सचिन ने वकार यूनुस को गिफ्ट किया था बल्ला


दरअसल, शाहिद अफरीदी ने जिस बल्ले से 40 गेंदो में 104 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वो बल्ला सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस को गिफ्ट में दिया था. वकार यूनुस ने वो बल्ला अफरीदी को बैटिंग करने के लिए दिया था और अफरीदी ने उसी बैट से उस समय वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगा दिया. अफरीदी के पूर्व पाकिस्तानी टीममेट अजहर महमूद ने इस किस्से को सुनाते हुए दावा किया था कि इसके बाद ही अफरीदी एक बॉलर से पावर हिटर बने.



18 साल तक अफरीदी के नाम रहा वर्ल्ड रिकॉर्ड


गौरतलब है कि 1996 में अफरीदी का वनडे में बनाया गया सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड 18 साल तक उनके नाम रहा. 2014 में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदो में शतक लगाकर उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था. हालांकि, उसके अगले ही साल यानी 2015 में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने सिर्फ 31 गेंदो में शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. आज भी वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डिविलियर्स के ही नाम है.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: ऋषभ पंत के 'अद्भुत शॉट' का कायल हुआ क्रिकेट जगत, युवराज-लक्ष्मण और जाफर ने इस अंदाज़ में की तारीफ