Asia Cup: जब शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान को जिताई थी हारी हुई बाजी, रोमांच की सारी हदें हो गईं थी पार
Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिताई थी. पाकिस्तान ने इस मैच को एक विकेट से जीता था.
when shahid afridi hit two sixes against ashwin: 2014 एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था तो रोमांचक की सारी हदें पार हो गईं थीं. लो स्कोरिंग वाले इस मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे. अंत में शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान को लगभग हारी हुई बाजी जिता दी थी. इस मैच में पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी.
भारत ने पहले खेलने के बाद इस मैच में 50 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए थे. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 56, अंबाती रायडू ने 58 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 52 रन बनाए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने 71 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी.
एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से यह मैच जीत लेगा, लेकिन बीच के ओवरों में भारत ने शानदार वापसी की और मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया था. 23वें ओवर में सिर्फ 113 रन पर भारत ने पाकिस्तान के चार विकेट गंवा दिए थे. फिर अंत में 48.3 ओवर में पाकिस्तान के 235 रन पर सात विकेट भी गिर गए थे.
हालांकि, अंत में शाहिद अफरीदी ने एक तरफ से ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी. लास्ट ओवर में जब पाकिस्तान का सिर्फ एक विकेट रह गया था तो अफरीदी ने अश्विन पर लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. अफरीदी ने इस मैच में सिर्फ 18 गेदों में नाबाद 34 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले थे.
2 सितंबर को होगा भारत-पाक मुकाबला
2023 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. इस एशिया कप में तीन बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती हैं. हालांकि, यह तब ही संभव होगा, जब दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं.
ये भी पढ़ें...