सुशांत सिंह राजपूत 34 साल की उम्र में ही इस दुनिया से चले गए हैं. 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' से मशहूर होने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का क्रिकेट से खास कनेक्शन रहा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी पर बनी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने एकदम असल जिंदगी के माही जैसा किरदार निभाया था. धोनी की जिंदगी को पर्दे पर उतारने के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने यामाहा आर एक्स 135 की मांग की थी.
बता दें कि अब तो धोनी के पास सैकड़ों बाइक है. लेकिन आपको पता नहीं पता होगा कि महेंद्र सिंह धोनी सबसे पहले कौनसा बाइक चलाते थे. माही का पहला बाइक यामाहा आर एक्स 135 था. खरगपुर में रेलवे का जॉब करते वक़्त इसी बाइक पर सवार होकर माही अपने दोस्तों के साथ दूर दूर तक चले जाते थे.
लेकिन साल 2003 में धोनी ने अपनी इस बाइक को बेच दिया था. पन्ना नाम के एक शख्स ने ये बाइक 15 हज़ार रुपये में खरीद ली थी. ये कहानी सुनकर सुशांत ने धोनी फ़िल्म के रिलीज से पहले माही के दोस्त सत्य प्रकाश से इच्छा व्यक्त की थी. सुशांत ने कहा था कि उनको भी खरगपुर के रास्तों पर यामाहा बाइक से ही चलाना है.
इसके बाद सत्य और सुशांत दोनों ने यामाहा के पुराने मॉडल की एक बाइक जुगाड़ कर लिया और सैर करने निकल गए थे. यह कहानी वैसे तो बेहद छोटी है लेकिन इससे पता चलता है कि सुशांत सिंह राजपूत किस तरह से जीवंत होकर अपना किरदार निभाया करते थे.
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने भी बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने कीपिंग सीखने के लिए बहुत मेहनत की थी. इतना ही नहीं मोरे ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत को कितनी भी डांट लगा दी जाए वह कभी बुरा नहीं माना करते थे.
सुशांत सिंह राजपूत को कीपिंग सिखाने वाले किरण मोरे बोले- मेरी डांट का कभी बुरा नहीं मानता था