MS Dhoni And Sourav Ganguly Viral Pics: चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की तैयारी करना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों नेट्स पर उनका स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. वहीं अब उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की इस मुलाकात को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह दोनों दिल्ली में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे. इस दौरान दोनों ने काफी देर तक बात भी की. बता दें कि सौरव गांगुली को आगामी आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी का डायरेक्टर बनाया गया है.


वहीं महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बात की जाए तो पिछले सीजन में पहले कप्तानी छोड़ने के बाद टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस जिम्मेदारी को फिर से संभालना पड़ा. वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि धोनी का साल 2023 में खेला जाने वाला आईपीएल सीजन आखिरी हो सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने दोनों पूर्व दिग्गज कप्तानों की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ''जब प्रिंस ने सुपर किंग से मुलाकात की।''


https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1621503827387240452


आगामी सीजन के लिए जमकर कर रहे धोनी तैयारी


महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही अपने कुछ बयानों से यह साफ कर दिया था कि वह अपने आईपीएल करियर का आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेलना चाहते हैं. वहीं इस सीजन में चेन्नई की टीम के पास बेन स्टोक्स के रूप में एक मैच विनिंग खिलाड़ी भी मौजूद होगा जिससे टीम के प्रदर्शन पर साफतौर पर इसका असर देखने को मिलेगा.


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था जहां पर वह 14 मुकाबलों में सिर्फ 4 में जीत हासिल करने में कामयाब हो सके थे और अंकतालिका में 9वें नंबर पर रहते हुए उन्होंने खत्म किया था.


ये भी पढ़े...


IND vs AUS: पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे कैमरून ग्रीन? कप्तान पैट कमिंस के बयान से मिले संकेत