Travis Head: जब ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को बताया सबसे 'अनलकी', कंगारू ओपनर ने ऐसा क्यों कहा?
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन ट्रेविस हेड के शतक ने भारत से वर्ल्ड कप छीन लिया. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली.
Travid Head On Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन ट्रेविस हेड के शतक ने भारत से वर्ल्ड कप छीन लिया. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप फाइनल में शतक बनाने वाले महज तीसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप फाइनल में शतक बनाने का कारनामा किया है.
ट्रेविस हेड ने उस वाक्ये को याद किया जब भारतीय कप्तान फाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. खासकर, ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ लगातार छक्के-चौके लगा रहे थे. लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने हैरतअंगेज कैच लपककर अहमदाबाद के दर्शकों को मायूस कर दिया. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद ट्रेविस हेड ने कहा कि रोहित शर्मा का दर्द महसूस कर सकता हूं, वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, वह बड़ा स्कोर बनाने के लिए तैयार थे, लेकिन यह सब खेल का हिस्सा है, आपको थोड़ा बहुत किस्मत का साथ चाहिए होता है.
ट्रेविस हेड ने कहा कि रोहित शर्मा दुनिया के सबसे अनलकी खिलाड़ियों में शुमार हैं. हालांकि, मैंने अच्छा कैच पकड़ा. इस बात में कोई दो राय नहीं कि मैं अपनी फील्डिंग पर काफी मेहनत करता हूं, लेकिन रोहित शर्मा का कैच बेहद खास था. वनडे वर्ल्ड में जरूर टीम इंडिया को मायूस होना पड़ा, लेकिन इसके महज कुछ महीनों बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टाइटल अपने नाम किया. इस तरह टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-