Virat Kohli In Domestic Cricket: भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज दिलीप ट्रॉफी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को प्रस्तावित है. वहीं, इस बार दिलीप ट्रॉफी फैंस के लिए बेहद खास होने जा रहा है. दरअसल, इस बार रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली आखिरी बार घरेलू टूर्नामेंट में कब खेले थे?
दरअसल, विराट कोहली तकरीबन 12 साल पहले आखिरी बार घरेलू क्रिकेट में खेले थे. इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने आखिरी बार नवंबर 2012 में डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लिया था. यह मुकाबला दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया था. दोनों टीमें गाजियाबाद के मैदान पर आमने-सामने हुई थी. वहीं, इस मुकाबले में विराट कोहली ने दोनों पारियां मिलाकर 57 रन बनाए थे. इसके बाद विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह भारतीय दिग्गज बल्लेबाज इस सीजन दिलीप ट्रॉफी में खेलेगा.
वहीं, विराीट कोहली के साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा की बात करें तो वह आखिरी बार घरेलू क्रिकेट में साल 2016 में खेले थे. यह दिलीप ट्रॉफी का मुकाबला था, जिसमें रोहित शर्मा ने इंडिया ब्लू का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद से रोहित शर्मा डोमेस्टिक क्रिकेट में खेले नहीं हैं. लेकिन इस बार दिलीप ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने के आसार हैं. दरअसल, भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहती है कि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के बेहतर अवसर मिले. लिहाजा, इस बार दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
सिर्फ विराट-रोहित नहीं, सूर्या, पंत और शमी जैसे स्टार भी खेलेंगे दिलीप ट्रॉफी; घरेलू क्रिकेट में दिखेगा दिग्गजों का जमावड़ा
Amit Rohidas: सेमीफाइनल से बाहर होने पर छलका अमित रोहिदास का दर्द, कहा- पूरी रात सो नहीं सका, जानबूझकर नहीं मारा...