भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा की दोस्ती के कई किस्से मशहूर हैं. दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं और दोनों बचपन में साथ में ही फिरोजशाह कोटला मैदान पर प्रैक्टिस किया करते थे. इसके अलावा इंडिया के लिए भी दोनों ने लंबे समय तक एक साथ खेला है. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने इंटरव्यू में कई बार अपनी दोस्ती के किस्से भी सुना चुके हैं.


एक इंटरव्यू में नेहरा ने बताया, "वीरू नजफगढ़ रहता था और मैं दिल्ली कैंट और दोनों को जाना फिरोज शाह कोटला होता था. इसलिए सहवाग मुझे रोज स्कूटर से पिक करने मेरे घर आता था. उसका बड़ा किट बैग होता था और मेरा गेंदबाजों वाला छोटा किटबैग होता था. सुबह जाते वक्त वीरू स्कूटर चलाता था और मैं बैग पर सिर रखकर सोता था. लेकिन वापस आते वक्त मैं स्कूटर चलाता था. तब वीरू सोता था."


नेहरा ने आगे बताया, "जब वीरू सुबह मेरे घर आता था, तो ज्यादातर मैं सो रहा होता था. मेरे पापा उससे कहते थे कि वह सो रहा है, उसे उठा दे. उधर मेरी माता जी मेरे लिए दूध रखती थी, लेकिन मैं तो दूध पीता नहीं था. तो वह वीरेंद्र सहवाग ही पीता था. फिर मुझे वीरू उठाता था तो मैं कहता था कि मुझे 15 मिनट दे दे, फिर मेरे 15 से 25 तो हो ही जाते थे."



गौरतलब है कि सहवाग को इंडिया के लिए खेलने का मौका नेहरा से पहले ही मिल गया था. सहवाग ने 1999 में भारत के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला. वहीं नेहरा को 2001 में भारत के लिए पहला मैच खेलने का मौका मिला. हालांकि, दोनों की उम्र भी लगभग एक समान है. सहवाग जहां अभी 42 साल के हैं, वहीं नेहरा 41 साल के हैं. सहवाग ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2013 में खेला, वहीं नेहरा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला.


यह भी पढ़ें- 


यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट