Indian Cricket Team, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. लेकिन क्या भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी? बहरहाल, इस सवाल पर संशय बना हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं जब आखिरी बार भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान गई थी? हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी, लेकिन टीम इंडिया ने लंबे वक्त से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. भारतीय टीम आखिरी बार तकरीबन 16 साल पहले एशिया कप 2008 खेलने पाकिस्तान दौरे पर गई थी. इसके बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.
एशिया कप 2008 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था. इस मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था. भारत के लिए ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ. इस बार टीम इंडिया ने हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए महेन्द्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन युनिस खान के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने 4 ओवर पहले लक्ष्य हासिल कर लिया.
हालांकि, इसके बाद एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत के विरोध के कारण पाकिस्तान को मेजबानी से वंचित होना पड़ा. पाकिस्तान से मेजबानी छीनने के बाद श्रीलंका ने मेजबानी की थी. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था. उस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था. फिर भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.
ये भी पढ़ें-
Watch: पाकिस्तान की पहचान है 'घटिया फील्डिंग...', लड्डू कैच छोड़ने के बाद अंपायर को भी नहीं हुआ यकीन
भाला फेंक से क्रिकेट तक, पाकिस्तान के नाम 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानें किसने कब रचा इतिहास