India Squad for Sri Lanka Tour 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने श्रीलंका दौरे पर जाएगी. श्रीलंका में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ही नए कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल शुरू होगा. भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई को पहले टी20 के साथ होगी. यहां जानिए बीसीसीआई कब श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान करेगी?


इस हफ्ते होगा टीम का एलान?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर इस हफ्ते चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बाकी सेलेक्टर्स से मिलेंगे. फिर श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान किया जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो इस हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी जाएगी. 


जिम्बाब्वे से अलग हो सकती है श्रीलंका के खिलाफ टीम 


बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे के लिए एकदम युवा टीम का चयन किया था. पांच मैचों की सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान थे. वहीं रियान पराग, तुषारदेश पांडे और अभिषेक शर्मा जैसे कई युवा खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा थे. जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम ने 4-1 से जीती. फिर भी श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम एकदम अलग हो सकती है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हो सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है. 


श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद/मुकेश कुमार. 


वनडे सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 


कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के रूप में 15 सदस्यीय टीम में तीन ओपनर हो सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को मौका मिलने की उम्मीद है. विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल को मौका मिलने की संभावना है. स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा हो सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं. हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि वनडे सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाए. 


श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह. 


अगर रोहित, विराट और बुमराह को मिला रेस्ट तो फिर 15 सदस्यीय संभावित टीम- शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.