ग्रुप बी के अपने आखिरी मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं और वो सेमीफाइनल में दमदार तरीके से पहुंची है. टीम इंडिया कल रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मुकाबले से पहले ही तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को भी मात देकर वो ग्रुप बी की इकलौती ऐसी टीम है जो अपने चारों मैच जीतकर नॉक-आउट स्टेज में पहुंची है.
कल रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन से कप्तान हरमनप्रीत कौर खुश हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम को स्तरीय खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि आईसीसी विश्व महिला टी20 के ग्रुप चरण के अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 रन की जीत से टीम के स्तर का पता चलता है.
पहले तीन मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके भारत ने आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ महज औपचारिकता के मैच में कोई कोताही नहीं बरती.
हरमनप्रीत ने शनिवार को मैच के बाद कहा, ‘‘जब आपके पास अच्छी टीम होती है तो आपको अच्छा प्रदर्शन करना होता है.’’
पाकिस्तान के खिलाफ खराब क्षेत्ररक्षण के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम का क्षेत्ररक्षण शानदार रहा.
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैं लड़कियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हमने कड़ी मेहनत की है और आज हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण किया. मुझे लड़कियों पर गर्व है. उम्मीद करती हूं कि स्मृति (सात ओवर में 68 रन) के साथ जैसी साझेदारी हुई वह आगे भी होती रहेगी.’’
बीती रात महिला टी20 विश्वकप के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों के अंतर से मात दी.