MS Dhoni: 'जब लात पड़ने वाली हो...', एमएस धोनी के रिटायरमेंट प्लान की मोहम्मद शमी ने खोल दी पोल
MS Dhoni Retirement Plan: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने एमएस धोनी के रिटायरमेंट प्लान का खुलासा कर दिया. तो आइए जानते हैं कि शमी ने क्या कुछ कहा.
![MS Dhoni: 'जब लात पड़ने वाली हो...', एमएस धोनी के रिटायरमेंट प्लान की मोहम्मद शमी ने खोल दी पोल When You Realise You Would Be Kicked Indian pacer Mohammed Shami reveal MS Dhoni retirement plan CSK IPL 2025 MS Dhoni: 'जब लात पड़ने वाली हो...', एमएस धोनी के रिटायरमेंट प्लान की मोहम्मद शमी ने खोल दी पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/21/c7abcedf2c4cee5c4692963f3df027551721547136860582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Shami On MS Dhoni Retirement Plan: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट प्लान की पोल खोल दी. धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं (2020 में), लेकिन आईपीएल में वह अब भी खेल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जितवा चुके एमएस धोनी ने 2024 में खेले गए टूर्नामेंट में सीएसके की कमान नहीं संभाली थी. हालांकि माही ने रिटायरमेंट पर कोई खुलासा नहीं किया था.
इसके अलावा धोनी ने इस बात को भी कंफर्म नहीं किया था कि वह 2025 के आईपीएल में खेलेंगे या नहीं. अब शमी ने 'शुभंकर मिश्रा' के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए धोनी के रिटायरमेंट प्लान का खुलासा किया. शमी ने बताया कि जब उन्होंने धोनी से रिटायरमेंट के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा कि था कि जब आपको लात पड़ने वाली हो तो आपको संन्यास ले लेना चाहिए.
शमी ने कहा, "आप लोग (मीडिया) उनके भविष्य पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. जब उन्होंने खुद कहा कि 'देखा जाएगा.' माही भाई से हुई बातचीत में मैंने पूछा था कि एक खिलाड़ी को कब रिटायर होना चाहिए? उन्होंने कहा कि पहला जब आप खुद बोर हो जाएं और दूसरा, जब लगे कि लात पड़ने वाली है."
शमी ने आगे कहा, "लेकिन सबसे पहली और अहम बात यह है कि जब आप खेल का आनंद लेना बंद कर देते हैं, तो यह संकेत है कि आपका टाइम आ गया है. बेहतर यही है कि आप रिटायरमेंट के लिए सबसे अच्छा पल चुनें. क्योंकि अगर आप किसी खास फॉर्मेट को कायम नहीं रख पाते हैं तो आपकी बॉडी आपको बताना शुरू कर देती है. उस वक़्त एक खिलाड़ी को इसका फैसला करना चाहिए."
भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जितवाने वाले कप्तान हैं धोनी
बता दें कि धोनी टीम इंडिया को सबसे ज़्यादा आईसीसी ट्रॉफी जितवाने वाले कप्तान हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
ये भी पढ़ें...
Hardik Pandya: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हार्दिक पांड्या का होगा टेस्ट, बॉलिंग पर उठे सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)